Sapno Ka Matlab in Hindi | आइये जानें 101 सपनों का मतलब और उनका फल, अशुभ सपनों के उपाय

Sapno Ka Matlab in Hindi : सपनों की दुनिया एक अलग दुनिया है। हमें सपने आना एक प्राकृतिक और सामान्य सी प्रक्रिया है। इंसान का दिमाग कल्पनाओं का भंडार है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई न कोई मतलब और उनका अर्थ होता है।

Table of Contents

इस पोस्ट में हम जानेंगे शुभ स्वप्न फल, सपनों का रहस्य, सपनों का अर्थ, स्वप्न देखने का शुभाशुभ फल, स्वप्न का अर्थ, सपनों का मतलब, सुबह के सपने का मतलब, सपनों का मतलब और उनका फल, सपनों का फल, सपनों का अर्थ क्या होता है।

101 सपनों का मतलब और उनका फल – 101 Sapno Ka Matlab

Sapno Ka Matlab

जब इंसान गहरी नींद में सो रहा होता है और अपनी किसी भविष्य घटना को लेकर सोच रहा होता है तो इंसान को सपने (Dreams) दिखाई देते हैं। अधिकतर बार सपने हमारी जीवन में होने वाली या हो चुकी घटनाओं से संबंधित होते हैं।

ये सपने भविष्‍य में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में हमें संकेत देते हैं. ये सपने हमारे जीवन पर गहरा असर डालते हैं. सपने में जो घटनाएं दिखाई देती है उनका हकीकत जिंदगी से कुछ न कुछ संबंध जरूर होता है।

क्या है सपनों का मतलब ? Sapno Ka Matlab in Hindi

सपने आना एक प्राकृतिक और सामान्य सी प्रक्रिया है। जो सपने हम नींद में देखते है वे कही न कही हमारी ज़िन्दगी से जुड़े होते है। हर सपनों का मतलब और उनका फल होता है। सपने में दिखने वाली हर चीज़ अपने आप में एक संकेत करती हैं।

सपने हमारे आने वाले भविष्य का आइना है, वो हमें आने वाली मुसीबत के लिए पहले से चेतावनी देते है। अगर आपको उसके बारे में पता होगा तो आप अपने भविष्य का सही से आंकलन कर पाएंगे।

स्वप्न देखने का शुभाशुभ फल-

सपनों के मतलब और शुभाशुभ फल के बारे में जान लेना और उसके मुताबिक काम करना ही हमारे लिए बेहतर होता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने अच्छे हो या बुरे हर सपने का अर्थ जरुर होता है।

कई लोग बुरे सपने देखने के बाद पूरी रात नहीं सो पाते, क्योंकि वही चीजें बार बार दिमाग में रिपीट होती रहती है। आइये जानते हैं किन सपनों को देखना शुभ होता है और किन सपनों को देखना अशुभ होता है, साथ ही जानें क्या हैं क्या है Sapno Ka Matlab और उनकी अशुभता से बचने के उपाय।

Read also:

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कौन है? जीवन परिचय, विवाद, बागेश्वर धाम

अंक 24 का जादूई प्रयोग आकर्षित करे धन

जन्मदिन के वार के अनुसार जानिए लोगों की खासियत, कैरियर और उपाय

कर्ज से मुक्ति दिलायेंगे ये 21 अचूक टोटके

सपने क्या होते हैं ?-What are Dreams?

सपने हमारी कल्पना और जीवन में होने रही घटनाओं का प्रतिरूप होते हैं। सपना एक सोच है, जो हम चाहते है कि भविष्य में हमें मिल जाये। कई बार हम अपने जीवन में जैसी सोच रखते है, वैसा ही रात को सपना देखते है।

हर सपने का कोई न कोई मतलब और उनका अर्थ होता है। सपने में देखी गई हर चीज वस्तु, इन्सान, जानवर, घटना आदि का कोई न कोई गहरा मतलब होता है।

जानिए किन सपनों को देखना शुभ होता है – Shubh Sapno Ka Matlab

दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम सपने और सपनों में दिखने वाली वस्तुओं के शुभ और अशुभ संकेतो के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे।

सपने में खुद को देखना

सपने में इन चीजों का दिखना    इनका अर्थ (Sapno Ka Matlab)  
सपने में अपने चेहरे को दर्पण में देखना  बहुत जल्द आपके जीवन में खुशियाँ आने वाली हैं
खुद को दूध पीते हुए देखनाकर्ज से छुटकारा मिले  
खुद को खाना खाते हुए देखनामान-सम्‍मान मिलने का संकेत  
सपने में पान खाना  जल्‍द ही लाभ मिलने वाला है
सपने में खुद को रोते हुए देखना  आने वाले जीवन में जल्द ही कुछ बड़ी उपलब्धि हासिल होती है
खुद को खाना बनाते हुए देखना  घर में सुख समृद्धि आने वाली है
खुद को झाड़ू लगाते हुए देखना  जल्द ही आदर व मान-सम्मान में वृद्धि
सपने में खुद को ठंडे पानी से नहाते हुए देखनाआपको बड़ा धन लाभ होने वाला है  
सपने में खुद को साड़ी पहनते देखते हैंआने वाले समय में आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी  
सपने में अपने आप को पैदल घूमते हुए देखना  आने वाले दिनों में आपको धन की वृद्धि हो सकती है
सपने में अपने नाख़ून काटनाआपको सारे रोगों से छुटकारा मिलने वाला है  
पानी में खुद को तैरते हुए देखना  आने वाले दिनों में आप की सभी समस्याएं खुद ब खुद दूर होंगी,
सपने में खुद को पॉटी करते हुए देखना  आपकी सेहत स्वस्थ व तंदरुस्त रहने वाली है
सपने में खुद को देखना

सपने में जानवर तथा पक्षी देखना

सपने में इन चीजों का दिखना    सपनों का अर्थ  (Sapno Ka Matlab)
सपने में कुत्ता देखनाकिसी पुराने दोस्त से भेंट होना  
सपने में गाय देखना  धन का लाभ हो  
सपने में हाथी दिखाई देना  मान-सम्मान और सुख-समृद्धि में वृद्धि
सपने में शेर का दिखाई देनाआपके रुके हुए कार्य पुरे होने वाले है, मुकदमे में जीत मिलेगी.
सपने में घोड़े पर चढ़नाव्‍यापार और व्‍यवसाय में भी आपको जल्‍द ही अच्‍छा मुनाफा मिलेगा
सपने में पक्षी दिखाई देनासम्पत्ति और व्यपार में लाभ  
सपने में तोता दिखाई देनासौभाग्य में वृद्धि  
सपने में कबूतर देखना  रोग से छुटकारा
सपनों में कौए का दिखनाआपके घर पर मेहमानों का आगमन होने वाला है  
सपने में सांप को देखने का मतलब  तरक्‍की मिलने का संकेत
सपने में मछली का दिखना  जल्द ही आपके जीवन में खुशियां आने वाली है।
सपने में जानवर तथा पक्षी देखना

सपने में प्राकृतिक चीजें देखना

सपने में इन चीजों का दिखना    सपनों का अर्थ (Sapno Ka Matlab)
आकाश की ओर उड़नालम्बी यात्रा हो  
सपने में चंद्रमा का दिखना  आपको जल्‍द ही सफलता मिलने वाली है
सपने में तारे देखनाआपके दिल की मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है  
सपने में इन्द्रधनुष देखनाआपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  
सपने में पहाड़ दिखाई देनाआपके जीवन में उन्नति पायेंगें  
सपने में झरना देखनादुःख दूर होना  
सपने में नदी को देखने का मतलब  मन की कोई इच्छा पूरी होने वाली है
सपने में समुंद्र देखनाधन लाभ होना  
सपने में पानी दिखाई देना  आने वाले समय में सुख समृद्धि के संकेत हो सकते हैं। कष्ट दूर हो
सपने में बारिश देखना  आपके कार्य में आ रही बाधाएं खत्‍म होने वाली है
सपने में वृक्ष को देखने का मतलबनौकरी में प्रमोशन मिलना, मान-सम्मान में वृद्धि हो  
बाग फुलवारी देखनाखुशी प्राप्त हो  
सपने में फलों का पेड़ दिखाई देना  आपके व्‍यापार या कार्यक्षेत्र में कोई खुशखबरी मिल सकती है
सपने में आम का पेड़ दिखाई देनाआपको या रिश्तेदार को पुत्र की प्राप्ति होने वाली है  
सपने में गुलाब का फूल देखना  आपके घर में धन संपदा व अपार खुशियाँ प्राप्त होने वाली हैं
सपने में कमल का फूल देखनासभी रोगों से छुटकारा मिल जायेगा.  
सपने में प्राकृतिक चीजें देखना

सपने में अन्य चीज़ें देखना

सपने में इन चीजों का दिखना    इनका अर्थ (Sapno Ka Matlab)
सपने में दूध देखनाधन लाभ होना  
सपने में आग का दिखना  घर और समाज में प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी
सुंदर स्त्री या कन्या दिखनाजल्द ही कर्ज से उत्तीर्ण होंगे, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी  
सपने में बहुत सारे लोगों को देखनाउन्नति का प्रतीक, आने वाले समय में आपकी प्रसिद्धि होने वाली है
सपने में भगवान के दर्शन  आपकी जल्‍द ही तरक्‍की होने वाली है और सम्‍मान भी बढ़ेगा।
सपने में मंदिर देखना   आपकी जो भी मनोकामना हैं वह जल्दी ही पूर्ण हो जाएगी।
सपने में शिवलिंग देखना  अचानक से बड़ा धन लाभ होना
सपने में दीपक देखनामान सम्मान प्राप्ति के योग  
सपने में पूजा करते हुए देखनाआपकी समस्यांए जल्द ही समाप्त होने वाली है  
किसी मर चुके इन्सान का दिखना  प्रसन्नता प्राप्त हो, जीवन में सम्मान लाता है।
सपने में अर्थी का दिखनाआपका बेहतरीन समय आने वाला है सारी दिक्कतें, परेशानियाँ खत्म हो जाएँगी
सफ़ेद वस्तुओं का स्वप्नकिसी बड़ी समस्या से मुक्ति  
सपने में सोना चांदी का दिखाई देना  आपको धन लाभ और सारी खुशियाँ प्राप्त होने वाली हैं
सपने में भवन निर्माण देखना  मान-सम्मान और सुख-समृद्धि में वृद्धि
सपने में पॉटी देखना  आपके जीवन में आने वाली ढेर सारी खुशियाँ आने वाली हैं,
सपने में किसी दूसरे के बाल कटते हुए देखना  कर्ज से छुटकारा मिले  
सपने में अन्य चीज़ें देखना

जानिए किन सपनों को देखना होता है अशुभ – Ashubh Sapno Ka Matlab

सपने में इन चीजों का दिखना    सपनों का अर्थ (Sapno Ka Matlab)
सपने में कैंची को देखने का मतलब  आपके घर के सदस्यों में किसी बात को लेकर कलेश हो सकता हैं।
सपने में ऊँचे से गिरना  हानि हो, कष्ट हो
सपने में बारात देखना  आपके जीवन में कोई बड़ा संकट आने वाला है
सपने में खुद की शादी देखना  आपको संकट का सामना करना पड़ सकता है
पानी बरसता देखना  अनाज की पैदावार में कमी हो
सपने में समुद्र देखना  किसी से वाद-विवाद होने का संकेत
टूटते हुए शीशे का दिखना  दुखद घटना घट सकती है, किसी करीबी की मौत की खबर आ सकती है
सपने में सपने में भूत को देखना  भविष्य में आपको किसी तरह के भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा
सपने में खुद को हँसता देखना  कष्ट प्राप्त हो
सपने में खुद को एग्जाम देते हुए देखनाआपके जीवन में किसी तरह की कठिनाई आने वाली है  
सपने में दांत का गिरना  आपको किसी झंझंट का सामना करना पड़ेगा
सपने में बिल्ली को देखने का मतलब  आपका किसी से झगड़ा या घर में कलेश होने की भी संभावना है
सपने में सूअर का दिखनाआपको कोई शारीरिक परेशानी हो सकती है  
सपने में बंदर का दिखनाकिसी तरह का मनमुटाव होगा, परिवार या मित्र से लड़ाई हो सकती है
सपने में छिपकली देखना   घर में चोरी होने का संकेत
सपने में ऊंट का दिखनाकोई शारीरिक समस्या उत्पन्न हो सकती है  
सपने में उल्लू को देखना  आपको कोई बड़ी हानि हो सकती है
सपने में कौआ दिखना  किसी अशुभ घटना की ओर संकेत
सपने में स्वयं को घोड़े से गिरते देखना  आपको किसी काम में बहुत बड़ी हानि होने वाली है
बुझा हुआ दीपक दिखाई देखना  स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां घेर सकती हैं
सपने में खुद के बाल कटते हुए देखना  धन की हानि होने वाली है
सपने में सोना खोना देखना  आपको समाज के सामने अपमानित होना पड़ सकता है
सपने में पर्स का खोना  निकट भविष्य में आने वाली आर्थिक परेशानी का संकेत
सपने में चोर या डाकू देखना  आपको कोई बड़ी आर्थिक हानि होने वाली है
सपने में कटे हुए पेड़ देखना  धन हानि का संकेत
सपने में जूते चोरी हो जाना  रोग वृद्धि का संकेत  
अशुभ सपने

अशुभ सपनों के प्रभाव को दूर करने के उपाय

  • यदि आपको कोई अशुभ स्वप्न दिखाई देता है तो सपनों के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए दुर्गासप्तशती का पाठ करना चाहिए। मान्यता है कि इससे आपके जीवन के कष्ट दूर होते हैं और ईश्वर आपकी रक्षा करते हैं।
  • किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए भगवान शिव का पूजन व अभिषेक करना चाहिए। महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए अथवा भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र की कम से कम एक माला जप अवश्य करना चाहिए।
  • इसके अलावा अपने सामथ्र्य के अनुसार किसी ब्राह्मण को भोजन सामग्री दान करना चाहिए. इन उपायों को करने पर अशुभ सपने का दुष्प्रभाव मिट जाता है।
  • अगर रात को सोते वक्त डरावने सपने आते हैं तो अगले दिन सुबह पानी में गुलाब जल और इत्र डालकर स्नान करें। ऐसा करने से सपनों का बुरा प्रभाव खत्म हो जाता है।

बुरे सपने से बचाव के के लिए वास्तु उपाय

  • अगर वास्तु टिप्स की बात करें तो जिस कमरे में आप सोते हैं उस कमरे में रात को एक कपड़े में फिटकरी बांधकर रख दें बुरे सपने आने बंद हो जाएंगे.
  • जिस जातक को बुरे सपने परेशान करते हों वह अपने तकिया के नीचे लोहे की चाबी या छोटी कैंची रखकर सो सकते हैं.
  • इसके अलावा रात को कपूर जलाकर सोना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे नेगेटिविटी दूर होती है.

कौन सा सपना किसी को नहीं बताना चाहिए?

स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ सपनों की जानकारी दूसरों को देना भारी पड़ सकता है. माना जाता है कि ऐसे सपनों का जिक्र किसी और से करने से इसका प्रभाव कम हो जाता है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो सपने जो दूसरों को नहीं बताना चाहिए.

प्रकृति से संबंधित सपने
सपने में भगवान के दर्शन
फूलों के बगीचा का सपना
सपने में सांप दिखना
किसी करीबी के मौत का सपना
मछली से संबंधित सपने

अगर आपने भी ऐसा कोई सपना देखा है तो इसे दूसरों को ना बताएं वरना इसका प्रभाव कम हो सकता है.

निष्कर्ष :

इस पोस्ट में हमने आपको सपनों का अर्थ(Sapno Ka Matlab) , इनके शुभ-अशुभ फल, अशुभ सपनों के प्रभाव को दूर करने के उपाय के बारे में बताया है। उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो। आपको यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

डिसक्लेमर:

हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

FAQ : सपनों का मतलब

हमें सपने क्यों आते हैं ?

सपने हमारे दैनिक क्रियाकलापों का हिस्सा होता है, जिसे हम सोते समय काल्पनिक रुप से याद करते है. मन में उठने वाले विचार और जीवन में संबंधित घटनाओं को याद करने या कल्पना करने से हमें सपने आते हैं।

सपना क्या होता है ?

जब हम गहरी नींद में होते हैं तो शरीर तो विश्राम अवस्था में होता है लेकिन हमारा दिमाग सक्रिय रहता है। दिमाग के सक्रिय होने से मन में उठने वाले विचार चित्रित होकर हमारे सामने आते हैं। दिमाग में विचारों का चित्रित होकर दिखना सपना कहलाता है।

हमें बुरे सपने क्यों आते हैं ?

हम अपने जीवन में जैसी सोच रखते है, जैसे माहोल में रहते है वैसा ही रात को सपना देखते है. कई बार तनाव, चिंता, अनियमित नींद, दवाएं, मानसिक स्वास्थ्य विकार के कारणों से हमें बुरे सपने आते हैं।

सपने के अंदर सपना देखने का क्या मतलब होता है?

यह आपकी मानसिकता की सभी खामियों की ओर इशारा करता है। आने वाले समय में, यह आपके विकास और सफलता में बाधा मिलने का संकेत देता है।

by Tripti Srivastava
मेरा नाम तृप्ति श्रीवास्तव है। मैं इस वेबसाइट की Verified Owner हूँ। मैं न्यूमरोलॉजिस्ट, ज्योतिषी और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ हूँ। मैंने रिसर्च करके बहुत ही आसान शब्दों में जानकारी देने की कोशिश की है। मेरा मुख्य उद्देश्य लोगों को सच्ची सलाह और मार्गदर्शन से खुशी प्रदान करना है।

4 thoughts on “Sapno Ka Matlab in Hindi | आइये जानें 101 सपनों का मतलब और उनका फल, अशुभ सपनों के उपाय”

  1. My brother suggested I might like this blog. He was totally right. This post actually made my day. You can not imagine simply how much time I had spent for this info! Thanks!

    Reply
  2. I do agree with all the ideas you have introduced on your post. They are very convincing and will definitely work. Still, the posts are very short for newbies. May just you please prolong them a little from subsequent time? Thank you for the post.

    Reply
  3. My son dreams and screams in night and if asked to him what happened he forgets and tells nothing. He is 7 years old. Other times he has no problem at all.
    Please tell the treatment.

    Reply

Leave a Comment