द्वादश ज्योतिर्लिंग भारत में कहां–कहां स्थित हैं

By Tripti Srivastava

https://jovialtalent.co.in

Jyotirlingas in India

1.  सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, गुजरात

गुजरात के सौराष्ट्र में अरब सागर के तट पर स्थित है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग। जिसकी स्थापना  स्वयं चंद्र देव ने की थी।

2. मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी के किनारे श्रीशैल पर्वत पर स्थित है मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग। इसे दक्षिण का कैलाश भी कहते हैं।

3. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर स्थित है महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग। यह एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है।

4. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, मध्य प्रदेश

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्‍य प्रदेश के नर्मदा नदी के किनारे पर्वत पर स्थित है। तीर्थ यात्री सभी तीर्थों का जल लाकर ओंकारेश्वर में अर्पित करते हैं।

5. केदारनाथ ज्योतिर्लिंग, उत्तराखंड

केदारनाथ ज्योतिर्लिंग उत्तराखंड में अलखनंदा और मंदाकिनी नदियों के तट पर केदार नाम की चोटी पर स्थित है। 

6. भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र में पुणे से करीब 100 किलोमीटर दूर डाकिनी में स्थित है। इसे मोटेश्वर महादेव भी कहा जाता है।

7. विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग, उत्तर प्रदेशष्ट्र

विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग, उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में गंगा नदी के तट पर स्थित है। मान्‍यता है कि भगवान शिव ने यहीं अपना स्थाई निवास बनाया था।  

8. त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्‍ट्र के नासिक से 30 किलोमीटर दूर पश्चिम में गोदावरी नदी के किनारे स्थित है। यह मंदिर काले पत्थरों से बना है। 

9. वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, झारखंड

वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग झारखंड के देवघर में स्थित है। यहाँ के मंदिर को वैद्यनाथधाम के नाम से जाना जाता है।

10. नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात

 नागेश्‍वर मंदिर गुजरात में द्वारका के करीब स्थित है। नागेश्वर का अर्थ होता है नागों का ईश्वर, भगवान शिव को नागों का देवता कहते हैं।

11. रामेश्वर ज्योतिर्लिंग, तमिलनाडु

यह ज्योतिर्लिंग तमिलनाडु के रामनाथम नामक स्थान में हैं। रावण की लंका पर चढ़ाई से पहले भगवान राम ने इस शिवलिंग की स्थापना की थी। 

12. घृष्‍णेश्‍वर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र

घृष्‍णेश्‍वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के संभाजीनगर के समीप दौलताबाद के पास स्थित है। इस ज्योतिर्लिंग को घुश्मेश्वर के नाम से भी जाना जाता है। 

इस स्टोरी को पढ़ने के लिए धन्यवाद !

इसी तरह की रोचक जानकारियों के लिए  कृपया  इस बटन को क्लिक करें ...