Kangana Ranautकंगना रनौत ने होस्ट के रूप में प्रति एपिसोड 1 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं। यानी बॉलीवुड क्वीन स्टार शो के लिए 25 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं।.
Anjali Aroraअंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया इंफ़्यूलेंसर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें हर हफ़्ते क़रीब 3 से 4 लाख रुपये मिल रहे हैं. इस शो में सबसे ज़्यादा पैसा अंजलि को ही मिल रहा है.
Munawar Faruquiस्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी इस शो में कमाल का काम कर रहे हैं. इस वक़्त वो सबसे फ़ेवरेट हैं. वो हर हफ़्ते इस शो से 3-3.5 लाख की कमाई कर रहे हैं.
Poonam Pandeyएक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे शो में हॉटनेस का तड़का लगा रही हैं. उन्हें हर हफ़्ते क़रीब 3 लाख रुपये इस शो से मिलते हैं.
Babita Phogatभारतीय पहलवान बबीता फोगट इस शो से लॉक आउट हो चुकी हैं. मगर जब वो शो में थीं, तो कथित तौर पर उन्हें 3 लाख हर हफ़्ते मिलते थे.
Payal Rohatgiएक्ट्रेस और रियलिटी टीवी कलाकार पायल रोहतगी लॉकअप में सबसे ज़्यादा लड़ाई कर रही हैं. उन्हें हर हफ़्ते क़रीब 3 लाख रुपये मिल रहे हैं.
Sara Khanटीवी एक्ट्रेस और मॉडल सारा ख़ान कथित तौर पर शो से हर हफ़्ते क़रीब 2.5-3 लाख रुपये कमा रही थीं. हालांकि, अब वो शो से बाहर हो चुकी हैं.
Karanvir Bohra'कसौटी ज़िन्दगी की' और 'शरत' जैसे टीवी शो में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले अभिनेता करणवीर बोहरा को इस रियलिटी शो में हर हफ़्ते क़रीब 2 लाख रुपये मिल रहे हैं..
Shivam Sharmaशिवम शर्मा शो के लिए काफ़ी इंटरेंस्टिंग कंटेस्टेंट बनकर उभरे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें भी करण की तरह हर हफ़्ते क़रीब 2 लाख रुपये मिल रहे हैं. .
Nisha Rawalनिशा रावल एक टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं. लॉकअप में उन्हें हर हफ़्ते क़रीब 1.75- 2 लाख रुपये मिल रहे थे. मगर अब शो से बाहर हो चुकी हैं.
Tahaseen Punawalaतहसीन पूनावाला वाला भी शो से लॉक आउट हो चुके हैं. मगर शो में रहने के दौरान उन्हें हर हफ़्ते 1.25 – 1.5 लाख रुपये मिल रहे थे.
Sayasha Shindeसायशा शिंदे को कंगना ने शो से बाहर निकाल दिया था. मगर वो एक बार फिर वाइल्ड कार्ड के ज़रिए लॉकअप में वापस आ गई हैं. उन्हें हर हफ़्ते क़रीब 1 लाख रुपये मिल रहे हैं.
Sidharth Sharmaअभिनेता और निर्माता सिद्धार्थ शर्मा शो मे काफी अग्रेसीव हो जाते हैं । रिपोर्ट के अनुसार, वह प्रति सप्ताह 3.5 लाख चार्ज कर रहे हैं।
Chakrapani Maharajस्वामी चक्रपाणि महाराज पहले हफ्ते में ही एलिमिनेट हो गए। मगर शो में रहने के दौरान उन्हें हर हफ़्ते 1 - 1.25 लाख रुपये मिल रहे थे.
Karan Kundraकरण कुंद्रा शो के कंटेस्टेंट नहीं, जेलर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें हर एपिसोड के हिसाब से 2 से 3 लाख रुपये मिल रहे हैं.
Now the details about the Winners of Oscars 2022 - The 94th Academy Awards