जानिए पद्मभूषण से सम्मानित संतूर संगीतकार पंडित शिवकुमार शर्मा का जीवन - परिचय
https://jovialtalent.co.in
द्मभूषण से सम्मानित पंडित शिव कुमार शर्मा का जन्म 13 जनवरी 1938 में जम्मू में हुआ था. वह पहले संगीतकार थे जिन्होंने संतूर पर भारतीय शास्त्रीय संगीत के सुर बिखेरे.
उन्होने संतूर को (जो जम्मू-कश्मीर का एक अनजान वाद्ययंत्र था) एक शास्त्रीय दर्जा दिया और इसे अन्य पारंपरिक और प्रसिद्ध वाद्ययंत्रों जैसे सितार और सरोद के साथ ख्याति दिलवाई.
उन्होंने बांसुरी वादक पंडित हरि प्रसाद चौरसिया के साथ जोड़ी बनाई थी, जिसे ‘शिव-हरि' का नाम दिया गया था. दोनों ने मिलकर कई लोकप्रिय फिल्मों में संगीत दिया था।
हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में पंडित जी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपने खास अंदाज से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय संगीत को पहचान दिलाई।
पंडित शिव कुमार शर्मा की अनूठी शैली के कारण भारतीय संगीत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। 84 वर्ष की उम्र में 10 मई, 2022 को उनका निधन हो गया।