कंगना रनौत के लॉकअप में अंजली अरोड़ा (Anjali Arora) को मात देते हुए शिवम शर्मा ने पहले फाइनलिस्ट बनने का टिकट जीता।
शिवम शर्मा शो के लिए काफ़ी इंटरेंस्टिंग कंटेस्टेंट बनकर उभरे हैं. आइए जानते हैं कौन हैं शिवम शर्मा
दिल्ली के रहने वाले शिवम शर्मा मॉडल के साथ-साथ टीवी एक्टर भी हैं। साल 2015 में ‘दिल को आज फिर जीने की तमन्ना है’ सीरियल से इन्होंने एक्टिंग में डेब्यू किया था।
शिवम को असली पहचान ‘स्प्लिट्सविला’ 13 से मिली थी। ‘स्प्लिट्सविला’ 13 में सुर्खियों में बने रहना शिवम को अच्छे से आता था।हालांकि वो ये शो जीत नहीं पाए।.
अब 2022 में, उन्होंने एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी के डिजिटल शो लॉक अप में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया है, जिसे बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा होस्ट किया जा रहा है।
उनका जन्म 20 जून 1993 को नई दिल्ली, भारत में हुआ था। अपने लंबे कद और डैशिंग लुक के कारण उन्होंने कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी।
उनके पिता का नाम प्रवीण शर्मा है, वे एक व्यवसायी हैं और उनकी माता का नाम शोभा शर्मा है। शिवम की एक बड़ी बहन कृतिका शर्मा है। वह दुबई में काम करती हैं।
शो में ये अपनी शायरी के लिए जाने जाते हैं। शो में बने रहने के लिए झगड़ा करना इनकी स्ट्रेटेजी है। तभी आते ही इन्होंने सिद्धार्थ से पंगा ले लिया।
उन्होंने सारा खान को अपने दिल की बात बताते हुए प्यार की इजहार किया लेकिन सारा ने शिवम की भावनाओं का मजाक उड़ाया, जो शिवम दिल पर लगा बैठे और फूट-फूटकर रोने लगे.
शिवम शर्मा ने कंगना रनोट के शो में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी मां की सहेली के साथ फिजिकल रिलेशन बनाए थे, जोकि एक तलाकशुदा थी।