By
मान्यता है कि शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की रोशनी से अमृत बरसता है। इसलिए इस दिन किए गए ये अचूक उपाय आपके जीवन में सुख-समृद्धि के द्वार खोल सकते हैं।
शरद पूर्णिमा पर सुबह मां लक्ष्मी की पूजा में एक सुपारी लें उस पर लाल धागा लपेट कर अक्षत, पुष्प आदि से पूजन करके तिजोरी में रख दें। तिजोरी हमेशा धन से भरी रहेगी।
सुख-समृद्धि के लिए शरद पूर्णिमा के दिन तुलसी पूजा करें, सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं और शाम को दीपक जलाएं।
अच्छे स्वास्थ्य के लिए शरद पूर्णिमा के रात को खीर बनाकर चांदी के बर्तन में छत पर रख दें। दूसरे दिन इसका सेवन करें।
शरद पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी को एक हल्दी की गांठ और 5 कौड़ियां चढ़ाकर, दूसरे दिन लाल रंग के कपड़े में इन्हें लपेटकर तिजोरी में रख लें।
नौकरी में प्रमोशन और बिजनेस में बढ़ोतरी के लिए शरद पूर्णिमा के दिन हनुमान जी के सामने चौमुखी दीपक जलाएं।
शरद पूर्णिमा को चांद की रोशनी में किसी बर्तन में गंगाजल रखें और उस गंगा जल से भगवान शिव का अभिषेक करें. इससे आपके जीवन से जुड़ी तमाम बाधाएं दूर होंगी।
शरद पूर्णिमा को कर्ज मुक्ति पूर्णिमा भी कहा जाता है। इस रात्रि को श्री सूक्त का पाठ, कनकधारा स्तोत्र, विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से कर्जों से मुक्ति शीघ्र मिल जाती है।
शरद पूर्णिमा को किसी बर्तन में पानी लें , उसमे फिटकरी को डालकर चंद्रमा की रोशनी मे रख दें और फिर उस पानी का छिड़काव सारे घर में करें। ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें।