CrowdStrike 2024 Full Details: आखिर क्या है CrowdStrike, जिसके आउटेज के चलते रुक गई दुनिया, रिकवर करने के स्टेप्स

CrowdStrike एक अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी फर्म है, जो माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करती है।

आखिर क्या है CrowdStrike?

CrowdStrike एक क्लाउड आधारित एंटीवायरस है। CrowdStrike का सॉफ्टवेयर कंपनियों के सिस्टम को साइबर अटैक से बचाता है।

CrowdStrike

CrowdStrike विंडोज पीसी को एडवांस साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन देती है। CrowdStrike एक ऐसी कंपनी है जो क्लाउड आधारित साइबर सिक्योरिटी की सुविधा देती है।

आखिर क्यों हुई ऎसी दिक्कत

क्राउडस्ट्राइक को डिजिटल घुसपैठियों से बचने के लिए विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में गहरे हुक की आवश्यकता होती है, और उस वातावरण में एक छोटी सी कोडिंग त्रुटि तुरंत विनाशकारी परिणाम दे सकती है।

इस हफ्ते की शुरुआत में ही क्राउडस्ट्राइक ने अपने Falcon प्रोडक्ट के लिए एक अपडेट जारी किया था. 

CrowdStrike का उद्देश्य क्या है

CrowdStrike एक साइबर सिक्योरिटी फर्म है, जो कंपनियों को IT एनवायरमेंट को सुरक्षित रखने में मदद करती है. इसका प्रमुख काम कंपनियों को हैकर्स, साइबर अटैक, रैंसमवेयर और डेटा लीक से बचाना है.

यही वजह है कि इस कंपनी के प्रमुख कस्टमर दुनियाभर के बड़े बैंक, यूनिवर्सिटीज और सरकारी एजेंसियां भी हैं. हाल के दिनों में साइबर वर्ल्ड में काफी बदलाव हुआ है. हैकर्स के बढ़ते हमलों की वजह से कंपनियों की CrowdStrike जैसे फर्म पर निर्भरता बढ़ी है. 

किसलिए इस्तेमाल होता है CrowdStrike

क्राउडस्ट्राइक

आसान शब्दों में कहें तो कोई कंपनी इंटरनेट की मदद से जो भी काम करती है, उसे हैकर्स से सुरक्षित रखने में क्राउडस्ट्राइक उनकी मदद करती है। क्राउडस्ट्राइक साइबर खतरों को चेक करने के लिए AI और Falcon का इस्तेमाल करता है।

CrowdStrike Falcon क्या है

क्राउडस्ट्राइक का मेन प्रोडक्ट CrowdStrike Falcon है, जो नेटवर्क और एंडपॉइंट पर मैलिशियस फाइल्स और बिहेवियर का पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए AI तकनीक का इस्तेमाल करता है। क्राउडस्ट्राइक Falcon यूजर्स को रियल टाइम साइबर अटैक की जानकारी देता है. इसके साथ ही ये हाइपर एक्यूरेट डिटेक्शन और ऑटोमेटिक प्रोटेक्शन ऑफर करता है. 

इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल हजारों कंपनियां करती हैं। आउटेज के पीछे की वजह उनका मेन प्रोडक्ट, Falcon है. इसमें टेक्निकल एरर है. ये विंडोज सिस्टम को सिक्योर करने के लिए एक मेजर प्रोटेक्शन सिस्टम है.

कंप्यूटर पर ब्लू स्क्रीन कब दिखाई देती है?

ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) एक सीरियस एरर स्क्रीन है, जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर दिखाई देती है। ऐसा तब होता है, जब सिस्टम किसी सीरियस इश्यू के चलते क्रैश हो जाता है। इस मैसेज के मायने हैं कि सिस्टम सुरक्षित रूप से काम नहीं कर सकता है। इस एरर पर कंप्यूटर अपने आप रीस्टार्ट होने लगता है और डेटा लॉस की आशंका बढ़ जाती है।

BSOD

कौन से देश हुए इससे प्रभावित

इस कंपनी की सेवा लेने वाले यूजर्स का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसके एक बग के कारण पूरी दुनिया 50 साल पीछे चली गई है। हाथ से लिखकर बोर्डिंग पास दिए जा रहे हैं।

इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, भारत, कनाडा, जापान समेत दुनिया भर के कई देशों में माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेस प्रभावित हुई है.

भारत में कई शेयर मार्केट प्लेयर्स, फ्लाइट ऑपरेटर्स और न्यूज ऑर्गेनाइजेशन्स आउटेज के कारण प्रभावित हुए.

CrowdStrike के कारण हुई दिक्कत से रिकवर कैसे करें

क्राउडस्ट्राइक के कारण हो रही दिक्कत कायदे से देखा जाए तो यह आउटेज सीधे तौर पर माइक्रोसॉफ्ट के कारण नहीं, बल्कि माइक्रोसॉफ्ट पीसी और तमाम कंपनियों को साइबर सिक्योरिटी सर्विस देने वाले प्लेटफॉर्म क्राउडस्ट्राइक के डाउन होने के कारण है।

अगर आप भी इस दिक्कत से प्रभावित हैं, तो कंपनी ने इसके रिकवर करने के स्टेप्स की जानकारी इस तरह से दी है:

  • यूजर्स को सबसे पहले Windows को सेफ मोड या फिर विंडोज रिकवरी एनवॉर्मेंट में बूट करना होगा
  • इसके बाद उन्हें C:\Windows\System32\drivers\CrowdSt डायरेक्टरी पर जाना होगा
  • इसके बाद उन्हें C-00000291*.sys फाइल खोजनी होगी और उसे डिलीट करना होगा
  • आखिर में आपको अपना सिस्टम सामान्य तरीके से रिस्टार्ट करना होगा

Conclusion :

क्राउडस्ट्राइक ने इस दिक्कत को माना है और वे इसकी वजहों की जांच कर रहे हैं। क्राउडस्ट्राइक ने अपनी ओर से समस्या का समाधान कर दिया है, लेकिन धीरे-धीरे चीजें पटरी पर लौट रही हैं। आईटी टीमें सभी प्रभावित प्रणालियों को पूरी तरह से ठीक करने में जुटी हुई हैं, जिसमें अभी थोड़ा बहुत समय लगने वाला है।

यह भी जरूर पढें:

जगन्नाथ रथ यात्रा के साक्षात दर्शन मात्र से मिल सकते हैं शुभ फल

by Tripti Srivastava
मेरा नाम तृप्ति श्रीवास्तव है। मैं इस वेबसाइट की Verified Owner हूँ। मैं न्यूमरोलॉजिस्ट, ज्योतिषी और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ हूँ। मैंने रिसर्च करके बहुत ही आसान शब्दों में जानकारी देने की कोशिश की है। मेरा मुख्य उद्देश्य लोगों को सच्ची सलाह और मार्गदर्शन से खुशी प्रदान करना है।

Leave a Comment