मनी प्लांट का पौधा समृद्धि का प्रतीक
वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट ( Money Plant ) को समृद्धि का प्रतीक समझा गया है. कहा जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने से बरकत आती है. मान्यता है कि मनी प्लांट को घर में रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. जिस घर में मनी प्लांट फूलता फलता है वहां खुशहाली रहती है.
मनी प्लांट के फायदे
वास्तु शास्त्र के साथ, फेंगशुई में भी मनी प्लांट को घर या ऑफिस में लगाना बेहद शुभ माना गया है। इस पौधे के बारे में ऐसी मान्यता है कि इस पौधे को लगाने से घर पर सुख-समृद्धि और पैसा आता है। इसे लगाने से परिवार के लोगों में प्रेम बना रहता है और आर्थिक तंगी नहीं होती।
मनी प्लांट के पौधे का संबंध माता लक्ष्मी और शुक्र ग्रह से होता है। शास्त्रों के अनुसार शुक्र ग्रह को भौतिक सुख-सुविधा, ऐशोआराम, धन, वैभव और मान सम्मान आदि का कारक ग्रह माना जाता है।
मनी प्लांट के पौधे को लगाने के वास्तु नियम: Where to keep Money Plant as per vastu
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मनी प्लांट का पौधा लगाने के वास्तु के कुछ खास नियम होते हैं. अगर इन वास्तु नियमों का पालन ना किया जाए तो फायदे की बजाए घर में इसके नुकसान देखने को मिलते हैं. इसलिए मनी प्लांट लगाते समय कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए.
मनी प्लांट को लगाने की क्या है सही दिशा – In which direction Money Plant should be kept
वास्तु में जैसे सभी चीजों को रखने की एक निश्चित दिशा होती है , वैसे ही मनी प्लांट को रखने की भी दिशा है. जिसका पालन करते ही आपको आर्थिक लाभ दिखने लगेंगे.
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में सही दिशा में मनी प्लांट का पौधा रखा हुआ होता है तो मां लक्ष्मी के साथ शुक्र ग्रह प्रसन्न होते हैं।
मनी प्लांट (Money Plant) को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. क्योंकि ये दिशा भगवान गणेश की दिशा मानी जाती है. इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होने लगता है.
किस दिशा में मनी प्लांट (Money Plant) का पौधा नहीं रखना चाहिए
मनी प्लांट को कभी भी घर के उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण की तरफ बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस दिशा का प्रतिनिधि बृहस्पति करते हैं और यह शुक्र के विरोधी माने जाते हैं.
इसलिए मनी प्लांट (Money Plant) को इस दिशा में रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. ऐसा करने से घर के सदस्यों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
इसके अलावा घर के पश्चिम और पूर्व दिशा में भी मनी प्लांट का पौधा लगाना अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिशा में मनी प्लांट का पौधा लगाने से व्यक्ति को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है.
मनी प्लांट (Money Plant) की बेल जमीन से स्पर्श न होने दें
माना जाता है कि जैसे जैसे मनी प्लांट का पौधा बढ़ता है वैसे-वैसे घर में बरकत आती है, इसलिए हमेशा ये ख्याल रखना चाहिए कि मनी प्लांट की बेल कभी भी जमीन को नहीं छूनी चाहिए और बेल हमेशा उपर की ओर बढ़ती रहनी चाहिए. उपर की ओर बढ़ती हुई बेल तरक्की का प्रतीक है.
मनी प्लांट (Money Plant) के पौधे के सूखने से आता है दुर्भाग्य
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में रखा मनी प्लांट का पौधा कभी भी नहीं सूखना चाहिए. यह घर की आर्थिक स्थिति को हानि पहुंचा सकता है. इसलिए मनी प्लांट के पौधे को नियमित रूप से पानी देना चाहिए और इसके सूखे पत्तों को तुरंत हटा देना चाहिए.
मनी प्लांट के सूखे हुए या पीले पड़े पत्तों की वजह से लक्ष्मी नाराज होती हैं और आया हुआ धन भी चला जाता है.
घर के बाहर न रखें मनी प्लांट
वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को घर के बाहर लगाना शुभ नहीं होता है। यह बाहर के मौसम में आसानी से सूख जाता है और बढ़ता नहीं है। इस पौधे का रुका हुआ विकास अशुभ होता है। यह आर्थिक तंगी का कारण बनता है।
वास्तु के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति आपके घर का मनी प्लांट या उसकी पत्तियां तोड़कर ले जाता है तो यह इस बात को दिखाता है कि वो आपके घर से समृद्धि और धन भी ले जा रहा है। चूंकि इस पौधे को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है इसलिए इसे घर के अंदर ही लगाना चाहिए।
कभी भी किसी को गिफ्ट में न दें मनी प्लांट, हो सकते हैं कंगाल
वास्तु के अनुसार मनी प्लांट कभी भी दूसरों को नहीं देना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि घर में लगा मनी प्लांट शुक्र ग्रह का कारक होता है और इसे घर में लगाने से शुक्र ग्रह को प्रसन्न किया जा सकता है। लेकिन जब आप इस पौधे को किसी और को गिफ्ट में देते हैं तो ये पौधे के साथ आपके घर की सुख समृद्धि को भी दूसरे के घर में पहुंचा देता है और आपको धन हानि हो सकती है।
यह भी जरूर पढ़ें :