Vastu Tips for Purse (wallet)
कहीं आपके भी पर्स में तो मौजूद नहीं है ये चीज ?
यूं तो पर्स का इस्तेमाल हम अपने पैसे को संभाल कर रखने के लिए करते हैं लेकिन. कई बार हम अनजाने में कुछ ऐसी ग़लतियाँ कर जाते हैं जिसके चलते हमें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। हमें कोशिश करनी चाहिए की नकारात्मक प्रभाव वाली वस्तुएं अपने साथ ना रखें।
पर्स में से ये चीजें तो तुरंत निकाल दें वरना हो जायेंगे कंगाल !
वास्तु शास्त्र के अनुसार सकारात्मक एवं नकारात्मकऊर्जा दोनों का हमारे जीवन पर असर पड़ता है। कई बार व्यक्ति के पर्स में पैसे टिकते ही नहीं, इसके कारण आपके पर्स में रखी दूसरी चीजें भी हो सकती है। वास्तुशास्त्र के हिसाब से कभी कभी पर्स में रखे समान की वजह से भी आर्थिक नुकसान होता है।
पर्स के लिए जरूरी वास्तु टिप्स
1. हमेशा पर्स में कुछ ऐसे पैसे जरूर रखें जिन्हें आप कभी खर्च नहीं करेंगे क्योंकि वास्तु के मुताबिक खाली पर्स कभी भी पैसे को अपनी ओर आकर्षित नहीं करता है।
2. आपका पर्स जिसे आप हमेशा साथ रखते है कहीं से फटा हुआ या फिर खराब हालात में ना हो क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार फटा हुआ पर्स आपकी आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।
3. पर्स में क्रेडिट कार्ड भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए,आप चाहे तो डेबिट कार्ड रख सकते हैं। असल में क्रेडिट कार्ड होल्डर कर्ज का प्रतीक होते हैं इसलिए इन्हें पर्स में नहीं रखना चाहिए।
यह भी जरूर पढ़ें:
उधार दिया हुआ धन वापस पाने के चमत्कारी टोटके
कर्ज से मुक्ति दिलायेंगे ये 21 अचूक टोटके
जूते चप्पल से जुड़ी उपयोगी वास्तु टिप्स
पर्स में भगवान की तस्वीरें न रखें
4. बहुत से लोग अपने पर्स या बटुए में किसी भगवान की तस्वीर रखकर चलते हैं। हालांकि वास्तु शास्त्र के अनुसार यह एक बहुत बड़ी गलती होती है और नियम के अनुसार हमें अपने पर्स में भगवान की कोई तस्वीर नहीं रखनी चाहिए।
5. अपने पर्स में ऐसी तस्वीरें जिनमें गुस्सा, ईर्ष्या,विरोध की भावना हो ना रखें,ये हमारे आसपास बुरी ऊर्जा को विकसित करती हैं।
पर्स में ना रखें बिल
6. किसी भी चीज का बिल फिर चाहे वो खाने-पीने पर खर्च किया हुआ हो या फिर आपके घर-ऑफिस के बिजली का बिल हो,इसे अपनी जेब में रखकर ना घूमें। ये बिल नकारात्मक ऊर्जा को न्यौता देता है और आपके आर्थिक जीवन के ऊपर संकट पैदा करता है।
7. पर्स मां लक्ष्मी का स्थान है और उन्हें साफ सफाई बेहद पसंद होती है ऐसे में, वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें अपने बटुए या पर्स में फटे पुराने कागज़ नहीं रखना चाहिए। यदि आपके भी पर्स या बटुए में ऐसा कोई भी पुराना कागज़ पड़ा है तो उसे निकालकर अलग रख लें।
पर्स में फटे नोट न रखें
पर्स में न रखें ऐसी तस्वीर
10. कई बार लोग किसी ऐसे व्यक्ति की तस्वीर अपने साथ संजो कर रखना चाहते हैं जो अब किन्ही कारणवश हमारे जीवन या इस दुनिया में ना हो। लेकिन चूंकि पर्स या बटुआ मां लक्ष्मी का स्थान माना गया है ऐसे में यहां किसी मृत व्यक्ति की तस्वीर रखना वास्तु शास्त्र के अनुसार अशुभ माना जाता है।
11. अपने पर्स में कभी भी कोई नुकीली चीज जैसे ब्लेड, चाकू इत्यादि नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से धन की समस्याएं बढ़ती है और जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।
पर्स में चाबी न रखें
12. वास्तु के अनुसार पर्स में चाबी रखना अशुभ माना जाता है. कुछ लोग अपनी चाबी को सुरक्षित और सेफ रखने के लिए पर्स में रख लेते हैं, लेकिन उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर पर्स में किसी भी तरह की धातु को जगह दी जाती है, तो इससे नकारात्मकता जन्म लेती है और मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं.
पर्स में दवाइयां न रखें
13. अक्सर लोग कुछ हल्की-फुल्की दवाइयां भी अपने पर्स में रखकर घूमते हैं, ताकि जरूरत के समय ले सकें. लेकिन पर्स में दवाइयां रखना नकारात्मक ऊर्जा को बुलावा देना है. ऐसे में पर्स में दवाइयां रखने से परहेज करना चाहिए.
14. पर्स में नोट और सिक्कों को एक साथ नहीं रखना चाहिए. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि सिक्कों की आवाज से मां लक्ष्मी एक स्थान पर नहीं रहती हैं, कोशिश करें कि नोट हमेशा पर्स में ही रखें. सिक्कों के लिए अलग बटुआ रखें.
पर्स में इन बातों का ध्यान रखें
- पर्स बाईं जेब में रखना अति शुभ माना गया है।
- पर्स में रुपए कभी भी मोड़ या फोल्ड करके ना रखें।
- पर्स में कभी भी बीड़ी/सिगरेट या गुटखा आदि ना रखें।
- यदि पर्स कभी फट या कट जाए, तुरंत बदल दें।
- हमेशा पैसों को क्रम के हिसाब में रखना चाहिए. सबसे पहले बड़े नोट और फिर छोटे नोट.
- सिक्के और नोट को एक साथ नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि सिक्कों की आवाज से माता लक्ष्मी एक जगह पर नहीं रहती हैं, इसलिए नोट और पैसों को अलग- अलग रखना चाहिए.
Conclusion
दोस्तों, इस Post में हमने चमत्कारी वास्तु टिप्स जो आपके पर्स को कर देंगे मालामाल ( Vastu tips for purse ) के बारे में बताया। हमारी ये पोस्ट कैसी लगी, कृपया कमेन्ट करके बताएं। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो या आपको इस Post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें और इस Post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।