ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV)
दोस्तों, आज कल ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) बहुत ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है.

चीन घातक कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चार साल बाद एक और महामारी से जूझ रहा है. इस महामारी का कारण एक वायरस है जिसका नाम है, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी).
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी), HMPV वायरस क्या है, कैसे फैलता है और HMPV वायरस के लक्षण (HMPV virus Sympotms in Hindi) और HMPV वायरस को फैलने से कैसे रोका जा सकता है, इन सबके बारे में हम इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करेंगे.
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) क्या है
मानव मेटान्यूमोवायरस यानी एचएमपीवी एक ऐसा वायरस है, जो सांस संबंधी बीमारियों का कारण बनता है. यह आमतौर पर ऊपरी और निचले श्वसन संक्रमण का कारण बनता है जो सामान्य सर्दी या फ्लू के समान लक्षण पैदा करता है.
यह HMPV न्यूमोविरिडे फैमिली से संबंधित है जो एक रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (RSV) की ही फैमिली है.
HMPV कैसे फैलता है?
किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने से यह दूसरे लोगों में फैल सकता है. इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, गले मिलने से भी यह फैल सकता है.
यह वायरस खांसने या छींकने से निकलने वाले ड्रापलेट्स, हाथ मिलाने, किसी को स्पर्श करने, नजदीकी संपर्क में आने, दूषित सतहों पर हाथ लगाने, मुंह, नाक या आंखों को छूने से फैलता है.
यह वायरस एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. यह सीधे तौर पर संपर्क में आने से या संक्रमित चीजों को छूने से फैल सकता है.
HMPV वायरस के लक्षण क्या हैं?
- तेज बुखार, जो 103 से ज्यादा हो
- सांस लेने में कठिनाई
- त्वचा, होंठ या नाखूनों का नीला पड़ना
- सर्दी-जुकाम जैसे हल्के लक्षण
- कभी-कभी निमोनिया को ट्रिगर कर सकता
- पुरानी श्वसन स्थितियों को बढ़ा सकता है
- खांसी या घरघराहट हो सकती है
- नाक बह सकती है
- गले में खराश हो सकती है
HMPV के लक्षण कितने दिन में दिखते हैं?
यू.एस. सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, इस वायरस के लक्षण सर्दियों के संक्रमण (जैसे सामान्य सर्दी और फ्लू) के समान होते हैं. वायरस से संक्रमित होने के बाद लक्षण आमतौर पर 3-6 दिन के भीतर दिखाई देने लगते हैं.

HMPV की जांच के लिए कौन सा टेस्ट किया जाता है?
एचएमपीवी का परीक्षण आमतौर पर मरीज के लक्षणों और मेडिकल इतिहास के आधार पर किया जाता है. इसमें एक स्वैब का इस्तेमाल कर नाक या गले से सैंपल लिया जाता है. यह ठीक वैसा ही है जैसा कि कोरोना टेस्ट के दौरान किया जाता था. सैंपल एकत्र करने के बाद, उसे परीक्षण के लिए लैब भेज दिया जाता है.
एचएमपीवी से कैसे हो रहे प्रभावित
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस फेफड़ों को प्रभावित कर रहा है। इसके चलते फ्लू जैसा संक्रमण होता है। यह वायरस ठंड के मौसम में ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है। यह प्रभावित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से इस वायरस का खतरा हो सकता है।
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से कैसे सुरक्षित रहें?
इस वायरस को रोकने के लिए अभी कोई स्पेसिफिक वैक्सीन नहीं है इसलिए संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए इन उपायों को अपना सकते हैं.
क्या करें
- अपने हाथों को साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक धोएं.
- साबुन और पानी उपलब्ध न हो तो अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें.
- ऐसे व्यक्तियों से दूर रहें जिनमें श्वसन संबंधी बीमारी के लक्षण दिखें.
- बार-बार छूई जाने वाली सतहों, जैसे कि दरवाजे के हैंडल, फोन और काउंटरटॉप्स को साफ करते रहें.
- भीड़-भाड़ वाले और बंद जगहों पर मास्क पहनें.
- संक्रमण फैलने वाले या फ्लू के मौसम के दौरान मास्क पहनने से श्वसन बूंदों के संपर्क को कम करने में मदद मिल सकती है.
- अपने चेहरे, आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें.
- यदि आपमें कोई लक्षण हों तो टेस्ट कराएं और डॉक्टर से संपर्क करें.
क्या न करें
- टिशू पेपर और रूमाल का दोबारा इस्तेमाल ।
- बीमार लोगों के साथ नजदीकी संपर्क, तौलिये, आदि का इस्तेमाल ।
- बार-बार आंख, नाक और मुंह को छूना।
- सार्वजनिक स्थानों पर थूकना।
- चिकित्सक से परामर्श किए बिना खुद से दवा लेना।
HMPV किन लोगों के लिए है खतरनाक
यह सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है जिसमें छोटे बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग इसके संक्रमण के सबसे अधिक खतरे में होते हैं.
यह 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, शिशु, कमजोर इम्यूनिटी वालों और विशेषकर 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग के लिए खतरनाक हो सकता है।
फेफड़ों की बीमारी से परेशान लोगों के लिए भी यह खतरनाक हो सकता है। अस्थमा या सीओपीडी जैसी श्वसन समस्याओं वाले व्यक्तियों को इसका अधिक जोखिम है.

क्या कोविड जितना खतरनाक है HMPV?
यह सवाल तकरीबन हर इंसान के मन में है कि क्या यह वायरस भी कोविड की तरह ही खतरनाक होगा. एक्सपर्टस के मुताबिक कोविड और एचएमपीवी दोनों ही वायरस सांस संबंधी हैं. फिर भी एचएमपीवी एक पुराना वायरस है और इसके मामले पहले भी आए हैं. यह कोविड जैसा खतरनाक नहीं है.
COVID-19 और HMPV में कितनी समानता है?
HMPV (Paramyxoviridae Family) और कोरोना वायरस (Coronavirus Family) अलग-अलग परिवारों से हैं, लेकिन HMPV और SARS-CoV-2 वायरस कुछ मायनों में समान हैं.
श्वसन संबंधी बीमारियाँ:
- HMPV भी सभी उम्र के लोगों में श्वसन संबंधी बीमारी का कारण बनते हैं और कोरोनावायरस भी इसी तरह से फैलता था.
संवेदनशील समूह:
- ये दोनों वायरस छोटे बच्चों, वृद्धों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को अधिक तेजी से संक्रमित कर सकते हैं.
लक्षण:
- COVID-19 और HMPV के लक्षण भी लगभग समान हैं. HMPV से जुड़े आम लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं जो कोविड-19 से संक्रमित लोगों के लक्षण भी थे.
प्रसार:
- COVID-19 और HMPV दोनों वायरस संक्रमित व्यक्ति से खांसने और छींकने से निकलने वाले ड्रापलेट्स, नजदीकी संपर्क में आने या संक्रमित व्यक्ति द्वारा छूई हुई सतह को स्पर्श करने से फैलते हैं.
Conclusion:
दोस्तों, आशा करती हूँ की आपको ” क्या है HMPV वायरस ” post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
यह भी जरूर पढ़ें:
What is Zika Virus : Symptoms and Best Treatment | जीका वायरस क्या है? जानें लक्षण और बचाव के तरीके
Omicron Sub-Variant BA.2 | Omicron Variant के लक्षण और बचने के उपाय
Nipah Virus Kya Hai | जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
FAQ : HMPV Virus
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) क्या है?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) क्या है
मानव मेटान्यूमोवायरस यानी एचएमपीवी ( HMPV) एक ऐसा वायरस है, जो सांस संबंधी बीमारियों का कारण बनता है.
HMPV कैसे फैलता है?
किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने से यह दूसरे लोगों में फैल सकता है. इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, गले मिलने से भी यह फैल सकता है.
HMPV के लक्षण कितने दिन में दिखते हैं?
वायरस से संक्रमित होने के बाद लक्षण आमतौर पर 3-6 दिन के भीतर दिखाई देने लगते हैं.
क्या कोविड जितना खतरनाक है HMPV?
एचएमपीवी एक पुराना वायरस है और इसके मामले पहले भी आए हैं. यह कोविड जैसा खतरनाक नहीं है.
HMPV किन लोगों के लिए खतरनाक है?
यह 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, शिशु, कमजोर इम्यूनिटी वालों और विशेषकर 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग के लिए खतरनाक हो सकता है।