दोस्तों अगर आपको अभी तक डेल्टाक्रॉन (What is Deltacron) के बारे में नही पता है कि डेल्टाक्रॉन क्या है? Deltacron कितना खतरनाक है? तो आज की इस पोस्ट में मैं Deltacron (डेल्टाक्रॉन) और New Variant BF.7 के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाली हूँ। इसलिए कृपया पूरी पोस्ट को ध्यान से पढें।
दुनिया में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बाद अब एक और नए कोरोना स्ट्रेन डेल्टाक्रॉन (Deltacron) ने दस्तक दे दी है। साइप्रस के वैज्ञानिकों का दावा है कि उनके देश में डेल्टा (Delta) और ओमिक्रॉन (Omicron) वैरिएंट्स से मिलकर बना कोरोना वायरस का एक नया स्ट्रेन Deltacron पाया गया है। हालांकि, इस नए स्ट्रेन को लेकर स्टडी अभी शुरुआती दौर में हैं।
डेल्टाक्रॉन क्या है (What is Deltacron) ?
रिपोर्ट में कहा गया है कि Deltacron का जेनेटिक बैकग्राउंड डेल्टा वैरिएंट के समान है, साथ ही इसमें ओमिक्रॉन जैसे कुछ म्यूटेशन भी हैं। इसीलिए इसे ‘डेल्टाक्रॉन’ कहा गया है। साइप्रस में ‘डेल्टाक्रॉन‘ से पीड़ित लोगों के नमूनों की जांच में पाया गया कि इसमें ओमिक्रॉन के 10 म्यूटेशन थे।
साइप्रस ने 7 जनवरी को ही जिन 25 सैंपल में डेल्टाक्रॉन पाए गए थे, उन्हें जांच के लिए GISAID के पास भेजा है। GISAID इंफ्लूएंजा और कोरोना वायरस में परिवर्तन को ट्रैक करने वाला इंटरनेशनल डेटाबेस है।
किसने की नए स्ट्रेन Deltacron की खोज?
साइप्रस में डेल्टा वेरिएंट और ओमिक्रॉन वेरिएंट दोनों के लक्षणों को मिलाकर Covid -19 का एक New Variant, “डेल्टाक्रॉन” की खोज की गई है। इस वायरस का नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि यह डेल्टा और ओमिक्रॉन का मेल है। दरअसल, डेल्टाक्रॉन कोरोना का नया वैरिएंट नहीं है।
कोरोना के नए स्ट्रेन डेल्टाक्रॉन की खोज यूनिवर्सिटी ऑफ साइप्रस के लैबोरेटरी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मॉलिक्यूलर वायरोलॉजी के हेड और बायोलॉजिकल साइंसेज के प्रोफेसर लियोनडिओस कोस्त्रिकिस (Leondios Kostrikis) के नेतृत्व वाली टीम ने की है।
New Strain Deltacron
नए स्ट्रेन डेल्ट्राक्रॉन को लेकर प्रोफेसर कोस्त्रिकिस ने कहा, ”यह ओमिक्रॉन और डेल्टा का को-इन्फेक्शन है और हमने जो स्ट्रेन पाया है उसमें इन दोनों का कॉम्बिनेशन है। इस खोज को डेल्टाक्रॉन नाम दिया गया है, क्योंकि डेल्टा जीनोम के अंदर ओमिक्रॉन जैसे जेनेटिक लक्षण मिले हैं।”
Deltacron (डेल्टाक्रॉन) स्ट्रेन से कितना खतरा है ?
दुनियाभर में बढ़ते Omicron Variant के खतरे के बीच एक नए खतरे ने भी दस्तक दे दी है। इस खतरे का नाम है Deltacron। विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि डेल्टाक्रॉन एक बड़ा खतरा नहीं हो सकता है। डेल्टाक्रॉन को लेकर विशेषज्ञ और अधिकारी चिंतित नहीं हैं।
यह भी पढें :
Nipah Virus Kya Hai | जानें इसके लक्षण और बचाव के 7 तरीके
What is Zika Virus 2021, Symptoms, Causes and Treatment | जीका वायरस क्या है?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के डेल्टा और ओमिक्रॉन दोनों ही वैरिएंट से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे ही लोगों के अंदर डेल्टा और ओमिक्रॉन के वायरस मिलकर नया सुपर स्ट्रेन डेल्टाक्रॉन बना रहे हैं। हालांकि यह वैरिएंट कितना घातक है और इसका क्या असर होगा, यह अभी कहना जल्दबाजी होगी।
WHO ने डेल्टाक्रॉन पर क्या कहा ?
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) कोरोना वायरस के हर नए वैरिएंट्स पर नजर रखता है और उसकी गंभीरता के हिसाब से उसकी श्रेणी निर्धारित करता है। जैसे डेल्टा और ओमिक्रॉन को WHO ने ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ घोषित किया है, यानी ये दोनों वैरिएंट चिंताजनक श्रेणी मे हैं।
साइप्रस में पाए गए डेल्टाक्रॉन (Deltacron) पर WHO ने अब तक कुछ नहीं कहा है। यानी, साइप्रस के रिसर्चर्स जिसे Deltacron कह रहे हैं, उसे लेकर अभी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन का कोई आधिकारिक बयान आना बाकी है।
BF.7 वैरिएंट क्या है ?
BF.7, ओमिक्रॉन के BA.5.2.1.7 सब-वैरिएंट का ही एक म्यूटेटेड रूप है. यह ओमिक्रॉन के अन्य सबवैरिएंट्स की तुलना में अधिक संक्रामकता वाला हो सकता है। इसका इक्यूवेशन पीरियड भी काफी कम है। इन्क्यूबेशन पीरियड का मतलब वायरस से संक्रमित इंसान में लक्षण आने में लगने वाला समय है। इसके अलावा यह वैक्सीनेटेड लोगों की भी मुश्किलें बढ़ाने वाला वैरिएंट है।
BF.7 तेजी से बढ़ा सकता है संक्रमण
BF.7 का रिप्रोडेक्शन रेट भी अधिक है, यानी कि इसकी संक्रामकता काफी अधिक हो सकती है। डेल्टा वैरिएंट के मामले में रिप्रोडेक्शन रेट जहां 5-6 के बीच देखा जा रहा था, वहीं BF.7 के मामले में यह बढ़कर 10-18 के करीब हो गया है।
एक संक्रमित व्यक्ति औसतन 10 से 18 अन्य लोगों को वायरस प्रसारित कर सकता है। ऑमिक्रॉन का औसत रिप्रोडेक्शन रेट 5.08 रहा है। इस खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि सभी देशों को कोविड-19 से बचाव के लिए फिर से सख्ती बरतने की आवश्यकता है।
BF.7 सब-वैरिएंट से हिडेन स्प्रेड का खतरा
BF.7 सब-वैरिएंट से हिडेन स्प्रेड का भी खतरा हो सकता है। मतलब इससे संक्रमित ज्यादातर लोगों में लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं ऐसे में उनकी पहचान कठिन हो जाती है। चूंकि BF.7 का रिप्रोडेक्शन रेट भी अधिक है ऐसे में यह कम समय में बड़ी आबादी में संक्रमण का कारण बनने वाला वैरिएंट हो सकता है।
Conclusion :
दोस्तों, इस Post में हमने डेल्टाक्रॉन ( What is Deltacron ) के बारे में बताया। हमारी ये पोस्ट कैसी लगी, कृपया कमेन्ट करके बताएं। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो या आपको इस Post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें और इस Post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।
FAQ – Deltacron
Deltacron क्या है ?
यह Delta और Omicron का combination है। दरअसल, डेल्टाक्रॉन कोरोना का नया वैरिएंट नहीं है। ‘डेल्टाक्रॉन’ का जेनेटिक बैकग्राउंड डेल्टा वैरिएंट के समान है, साथ ही इसमें ओमिक्रॉन जैसे कुछ म्यूटेशन भी हैं। इसीलिए इसे ‘डेल्टाक्रॉन’ कहा गया है।
नए स्ट्रेन Deltacron की खोज किसने की?
कोरोना के नए स्ट्रेन डेल्टाक्रॉन की खोज यूनिवर्सिटी ऑफ साइप्रस के लैबोरेटरी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मॉलिक्यूलर वायरोलॉजी के हेड और बायोलॉजिकल साइंसेज के प्रोफेसर लियोनडिओस कोस्त्रिकिस (Leondios Kostrikis) के नेतृत्व वाली टीम ने की है।
BF.7 वैरिएंट क्या है ?
BF.7, ओमिक्रॉन के BA.5.2.1.7 सब-वैरिएंट का ही एक म्यूटेटेड रूप है. यह ओमिक्रॉन के अन्य सबवैरिएंट्स की तुलना में अधिक संक्रामकता वाला हो सकता है।