Sarkari Naukri Pane Ke Best Upay | सरकारी नौकरी पाने के 15 अचूक उपाय

(सरकारी नौकरी पाने के उपाय लाल किताब, सरकारी नौकरी पाने के लिए मंत्र, सरकारी नौकरी के लिए व्रत, राशि के अनुसार सरकारी नौकरी, पति की नौकरी के लिए उपाय, क्या मेरी किस्मत में सरकारी नौकरी है?, राशि के अनुसार नौकरी पाने के सरल उपाय, सरकारी नौकरी के लिए सूर्य मंत्र, राशि के अनुसार नौकरी पाने के सरल उपाय)

Sarkari Naukri Pane Ke Best Upay

बेरोज़गारी के इस दौर में आज हर कोई नौकरी पाने की कोशिश कर रहा है।  आज हर कोई सरकारी नौकरी में सफलता चाहता है लेकिन लगातार मिलने वाली असफलता से परेशान है। कई बार मेहनत करने के बावजूद भी सफलता नहीं मिलती है।  ऐसे में हर व्यक्ति सरकारी नौकरी पाने के उपाय (Sarkari Naukri Pane Ke Best Upay) जानना चाहता है।

दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप लोगों के लिए शीघ्र सरकारी नौकरी पाने के चमत्कारी टोटके बताये जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अवश्य ही अपने लक्ष्य को हासिल करने में शीघ्र  ही कामयाब होंगे.

Sarkari naukari Pane ke Best Upay
Sarkari Naukri Pane Ke Best Upay
 
 

Kya hain Sarkari Naukri Pane Ke Best Upay

अगर आप भी सरकारी नौकरी का प्रयास कर रहें है और उसमें सफल नहीं हो पा रहें है, तो ऐसे में आपको कुछ उपाय आजमानें चाहिए और अगर आपकों इनके बारें में नहीं पाता तो आज हम आपकों इन उपायों के बारें में बतायेंगे।
 
 

1. शिवलिंग पर कच्चा दूध औऱ 11 साबुत चावल 108 दिन के अंदर पड़ने वाले हर सोमवार को चढ़ाएं ।

2. सरकारी नौकरी पाने के लिए अपने घर के पूजा स्थान पर उड़ते हुए हनुमान जी की फोटो लगानी चाहिए और हनुमान चालीसा का पाठ करें। आपके नौकरी के द्वार शीघ्र ही खुलने लग जाएगें।

3. शनिवार के दिन गाय को गुड़ की रोटी खिलाएं। गाय को गुड़ वाली रोटी खिलाने से आपकी हर मन्नत पूरी हो जाएगी और हर कार्य में सफलता मिलेगी। इस उपाय को आप लगातार 11 शनिवार तक करें।

4. शुक्ल पक्ष में शुरुआत करके बगैर किसी को बताए किसी पानी वाले कुँए में कच्चा दूध 21 दिनों तक डालें।

 
जरूर पढ़ें : 
 
 
 
 

नौकरी पाने के लिए शक्तिशाली मंत्र : Sarkari Naukri Pane Ke Best Upay

5. गुरुवार को “ॐ बृं बृहस्पतये नमः” इस मंत्र का 108 बार जाप करें। गाय को आंटा और गुड़ खिलाएं।

6. पीपल के वृक्ष पर रविवार के अलावा हर दिन सुबह जल चढ़ाएं। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे 41 दिन तक सरसों के तेल का एक दीपक जलाएं और ॐ शं शनैश्चराय नमः का मंत्र बोलें।

 
Sarkari Naukri Pane Ke Best Upay
सरकारी नौकरी पाने के लिए तांत्रिक उपाय
 
 

7. 41 दिनों तक पानी में हल्दी डालकर सूर्योदय के पहले स्नान करें। रोज प्रातकाल तांबे के लोटे में जल भरकर सूर्य देव को अर्पित करें और सरकारी नौकरी के लिए सूर्य मंंत्र का जाप करें-

ऊँ भास्कराय पुत्रं देहि महातेजसे। धीमहि तन्नः सूर्य प्रचोदयात्।।

इस मंत्र का जाप 21 बार करें। ये उपाय करने से नौकरी पाने में जो बाधाएं आ रही हैं वो समाप्त हो जाएंगी।

8. नौकरी के लिए इंटरव्यू पर जाते समय के निम्बू में 4 लोंग को फिट कर हनुमान के इस मंत्र ” ॐ हनुमते नमः “का 108 बार जप करें। अब इस निम्बू को अपने बैग में रखकर इंटरव्यू के लिए जाए।

9. किसी भी गणेश चतुर्थी को गणेश जी की दाहिनी ओर सूँण वाला चित्र लायें और दो लौंग और एक सुपारी तथा  11 दूर्वा से पूजा करें और

           ॐ वक्रतुण्डाय हुं

मंत्र का जप करें। जब भी किसी परीक्षा के लिए जाएं तो इस लौंग और सुपारी को साथ ले कर जाएं।

10. किसी शनिवार को हनुमान मंदिर में 108 बार ये मन्त्र पढें

कवन सो काज कठिन जग माहीं ।
 जो नहीं होय तात तुम पाहीं ।।

  

सरकारी नौकरी पाने के अचूक टोटके

 
 
11. किसी मंगलवार को हनुमान मंदिर में पान के पत्ते पर एक सुपारी रख कर चढ़ाएं, गुलाब के फूलों की माला  चढ़ाएं, सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर चढ़ाएं।
 

12. रोजगार के संकट दूर करने के लिए जिस महीने में आपका जन्म हुआ है उस महीने में गुरुवार के दिन गाय को मीठी रोटी या फिर केला खिलाएं। ऐसा हमेशा करते रहें, ताकि आप पर गुरु की कृपा बनी रहे।

13. जब भी आप इंटरव्यू देने जांए तो उससे पहले घर से दही और चीनी खाकर ही निकलें।

 

sarkari naukri pane ke upay
 

 

सरकारी नौकरी के लिए तांत्रिक उपाय  : Sarkari Naukri Pane Ke Best Upay

 

14. एक पीतल के लोटे में आप गंगा जल भर दें। इसके बाद इस लोटे में चांदी का थोड़ा सा तुकड़ा डाल दें। इस लोटे को उत्तर- पूर्व दिशा यानी ईषान कोण पर रखें। इस लोटे को रखते समय ‘ऊँ गंगाधराय नम:’ मंत्र को जाप 11 बार करें। ये उपाय करने से नौकरी मिल जाएगी और धन लाभ भी होगा। इस उपाय को सोमवार के दिन करें और सात दिन बाद इस पानी को किसी नदी में प्रवाहित कर दें।

15. किसी गुरुवार को 7 खड़ी हल्दी, 7 गुड़ और 1 रुपये का सिक्का लेकर पीले कपड़े में बांध कर अपनी मंनोकामना बोलते हुए किसी रेलवे लाइन पर फेंक दें।

 

सरकारी नौकरी पाने के असरदार टोटके

 
सरकारी नौकरी पाने के बेहद असरदार टोटके के बारे में और अधिक जानकारी के लिए कृपया इस वीडियो को एक बार अवश्य देखें..
 

https://youtu.be/9grcgmA1iu8

Conclusion

दोस्तों, इस Post में हमने सरकारी नौकरी पाने के लिए अचूक उपाय ( Sarkari Naukri Pane Ke Best Upay ) के बारे में बताया।  अगर आप इन सरकारी नौकरी के 15 अचूक टोटके को करें तो आपको अवश्य सरकारी नौकरी पाने में सफलता मिलेगी।  हमारी ये पोस्ट कैसी लगी, कृपया कमेन्ट करके बताएं। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो या आपको इस Post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस Post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें .

FAQ : Sarkari Naukari pane ke achuk upay 

नौकरी के लिए कौन सा ग्रह जिम्मेदार होता है?

नौकरी मिलने के लिए शनि या गुरु या दोनों का दशम भाव और दशमेश दोनों से या किसी एक से संबंध होना जरूरी होता है।

कुंडली में सरकारी नौकरी कैसे देखे?

कुंडली में दशम स्थान में सूर्य, मंगल या गुरु की दृष्टि पड़ रही होती है तो सरकारी नौकरी का प्रबल योग बनता है।

नौकरी पाने के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?

नौकरी पाने के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्चे दूध में कुछ मीठा व चावल के कुछ दाने मिलकर चढाएं।

सरकारी नौकरी पाने के लिए कौन सा व्रत करें?

सरकारी नौकरी के लिए सात शनिवार का व्रत रखना सबसे उत्तम माना जाता है. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, शनिवार के दिन सुबह सरसों के तेल में अपनी छाया देखकर उस तेल को दान करना लाभकारी होता है.

by Tripti Srivastava
मेरा नाम तृप्ति श्रीवास्तव है। मैं इस वेबसाइट की Verified Owner हूँ। मैं न्यूमरोलॉजिस्ट, ज्योतिषी और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ हूँ। मैंने रिसर्च करके बहुत ही आसान शब्दों में जानकारी देने की कोशिश की है। मेरा मुख्य उद्देश्य लोगों को सच्ची सलाह और मार्गदर्शन से खुशी प्रदान करना है।

1 thought on “Sarkari Naukri Pane Ke Best Upay | सरकारी नौकरी पाने के 15 अचूक उपाय”

Leave a Comment