UP Family ID Card Registration 2024 | यूपी ‘एक परिवार एक पहचान’ फैमिली आईडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं फायदे

Table of Contents

मित्रों, अगर आप भी यूपी के निवासी है और आपके पास कोई नौकरी, रोजगार नही है तो आपके लिए प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई Family ID Card Yojana 2024 (UP Family ID Card, Parivar Kalyan Card) काफी महत्वाकांक्षी योजना साबित हो सकती है। यह फैमिली आईडी एक पूरे परिवार का पहचान पत्र होगा।

UP Family ID Card Registration 2024

उत्तर प्रदेश के लोगों का राशन कार्ड की तर्ज पर अब एक औऱ आईडी कार्ड (UP Family ID Card) बनेगा। जैसे राशन कार्ड में सभी परिवार सदस्यों का विवरण दर्ज होता है और राशन कार्ड नंबर एक ही होता है, ठीक इसी तरह सभी का फैमिली आईडी संख्या एक ही होगा. जिसका उपयोग सरकारी योजनाओं में एक परिवार की पहचान के लिए होगा।

UP Family ID Card

Parivar Kalyan Card In UP 

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने यूपी फैमिली कार्ड के तौर पर एक परिवार एक पहचान पत्र पोर्टल शुरू किया है। इसी One Family One ID Portal Online Registration करके यूपी के लोग एक परिवार एक पहचान पत्र प्राप्त कर सकते हैं उसके पश्चात उन्हें सभी सरकारी योजनाओं के जरूरी दस्तावेज में यह पहचान पत्र काम आ सकेगा।

राज्य सरकार की इस योजना को लागू करने के लिए केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय ने नागरिकों को पारिवारिक आईडी जारी करने और इस नई कार्ड योजना को को मंजूरी दे दी है। यह कार्ड प्रत्येक परिवार के लिए होगा जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का ब्यौरा होगा।

UP Family ID Card

प्रदेश सरकार ‘एक परिवार, एक पहचान’ योजना के तहत हर परिवार को एक विशिष्ट आईडी जारी करेगी। यह परिवार आईडी (UP Family ID Card) 12 अंकों की होगी

इसके तहत प्रदेश की परिवार इकाइयों का एक लाइव डेटाबेस तैयार किया जाएगा। यह डेटाबेस लाभार्थीपरक योजनाओं के बेहतर प्रबंधन, समय से लक्ष्य प्राप्त किए जाने और उनके पारदर्शी संचालन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को परिवार आईडी बनवाने की जरूरत नहीं होगी। उनका राशन कार्ड आईडी ही परिवार आईडी (UP Family ID Card) होगी।

क्या है परिवार कल्याण कार्ड योजना : Parivar Kalyan Card Scheme In UP

यूपी सरकार की तरफ से प्रति परिवार कितने लोगों को सरकारी लाभ मिल रहा औऱ कौन से परिवार सरकारी लाभों से वंचित हैं, यह पता करने के उद्देश्य से परिवारों को एक यूनिट के तौर पर पहचान के लिए इस परियोजना को लॉन्च किया जा रहा है।

प्रदेश में 15 करोड़ आधार मान्य राशन कार्ड (Ration Card In UP) धारक हैं। इन्हें तुरंत परिवार आईडी कार्ड जारी किया जा सकता है।

शेष परिवारों को चिन्हित कर बायोडाटा इकट्ठा कर परिवार कल्याण कार्ड (UP Family ID Card) जारी कर दिया जाएगा। इस कार्ड में आधार नम्बर की तरह 12 अंकों को एक नम्बर भी दर्ज होगा।

उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान फैमिली आईडी योजना 2024 : Uttar Pradesh Parivar Card Scheme

योजना का नामपरिवार कार्ड योजना – UP Family ID Card Scheme 
शुरू किया गयामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा  
पोर्टल का नाम  फैमिली आईडी – एक परिवार एक पहचान
लाभार्थीराज्य के नागरिक  
उद्देश्य  रोजगार देने और सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान करना
राज्य  उत्तर प्रदेश
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन और ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइट  https://familyid.up.gov.in/

UP Family ID 2024 में शामिल होने वाली योजनाएं

UP Family ID Portal के माध्यम से नीचे दी गई योजनाओं को लाभ पहुंचाया जायेगा :

  • छात्रवृत्ति
  • कन्या सुमंगला योजना
  • राशन कार्ड
  • पारिवारिक लाभ योजना
  • पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना
  • कौशल विकास
  • आय प्रमाण पत्र
  • बुनकर सौर ऊर्जा योजना
  • किसानों की सबिस्डी
  • श्रमिकों को अनुदान
  • युवाओं को रोजगार के अवसर
  • आदि उत्तर प्रदेश की सभी योजनाएं

नौकरी व रोजगार में मिलेगा लाभ

  • फैमिली कार्ड बनने के बाद बेरोजगारों को लेकर भी विशेष रूप से योजना तैयार की जाएगी। उनके हिसाब का रोजगार दिलाए जाने को लेकर कार्यक्रम बनाया गया है। युवाओं को जॉब सीकर की जगह जॉब गिवर बनाने की योजना तैयार की गई है।
  • इसको लेकर ऋण की भी व्यवस्था कराई गई है। सरकार इस प्रकार की योजनाओं को बढ़ावा देकर लोगों को स्वरोजगार से भी जोड़ने की तैयारी की जा रही है।
  • इस योजना (UP Family ID Card Scheme)  के अंतर्गत प्रदेश में उन परिवारों के लिए चिह्नित किया जाएगा। जिनके परिवार में कोई नौकरी पर नही है। ऐसे परिवार को चिह्नित करके राज्य सरकार परिवार कार्ड जारी करेगी। कार्ड के आधार पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।
  • परिवार कार्ड योजना के अंतर्गत परिवार कार्ड (family card) उन परिवारो के लिए जारी किया जाएगा। जिनके परिवार में कोई नौकरी पर नही है। या वह गरीबी रेखा या गरीबी रेखा से नींचे अपना जीवन यापन कर रहे है।
  • परिवार कार्ड में प्रदेश में रहने वाले लोगों की पूरी जानकारी रखी जाएगी। इसमें उन परिवारों को प्राथमिकता के स्तर पर रखा जाएगा, जिनके यहां के कोई नौकरी में नहीं होंगे।
  • इस कार्ड (UP Family ID Card) में परिवार के बारे में सभी जानकारियां दर्ज होंगी. परिवार में कितने सदस्य हैं, उनकी शिक्षा क्या है, उनकी उम्र क्या है, कौन-कौन नौकरी करता है या रोजगार से जुड़ा हुआ है, यह सभी जानकारियां इस कार्ड में दर्ज होंगी।
  • परिवार कार्ड (UP Family ID Card) को आधार से लिंक करने पर सरकार के पास उस परिवार से संबंधित सटीक जानकारी होगी कि किन परिवारों में एक भी व्यक्ति रोजगार से नहीं जुड़ा हुआ है। इसके अलावा, परिवार की सामाजिक स्थिति की भी जानकारी मिलेगी।
  • किसी व्यक्ति के पास फैमिली कार्ड हो तो उसे मैरेज सर्टिफिकेट, इनकम और डोमिसाइल सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र लेना आसान हो जाएगा।

UP Family ID Card registration

सरकारी योजनाओं में मिलेगा लाभ : UP Family ID Card Scheme 2024

अगर आपको सरकारी योजनाओं का लाभ लेना है तो फैमिली आईडी बनवाना जरूरी है। सरकार सभी परिवारों की फैमिली आईडी बनवा रही है।

सरकारी योजनाओं का लाभ समेत अन्य सरकारी सुविधाओं से लाभान्वित होने के लिए अब आपके पास फैमिली पहचान पत्र होना आवश्यक होगा। भविष्य में लोगों को इस आईडी से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।

जो परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले रहे हैं, वे भी फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं। इस परिवार आईडी से सभी विभागों की सरकारी योजनाओं के डेटाबेस से एक साथ जोड़ा जाएगा।

ऐसे में जब कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करेगा तो उसे अपने सभी अभिलेखों को स्कैन करके अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी। परिवार आईडी से ही काम चल जाएगा।

जनसेवा केंद्रों में ऐसे बनवा सकेंगे परिवार आईडी : UP Family ID Card

परिवार का कोई भी व्यस्क सदस्य अपने और परिवार के बाकी सदस्यों के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। व्यक्ति खुद भी आवेदन कर सकता है। इसके अलावा जनसुविधा केंद्रों व ग्राम सचिवालयों में भी आवेदन करवाए जा सकते हैं। जनसेवा केंद्रों से आवेदन करने पर 30 रुपये रुपये फीस लगेगी।

यूपी परिवार कल्याण कार्ड का उद्देश्य : Purpose of UP Family ID Card

यूपी परिवार कार्ड के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करना है। जिन लोगों का नाम कल्याण कार्ड पर है, वे सभी एक परिवार के सदस्य माने जाएंगे। इस कार्ड में 12 अंकों की एक अद्वितीय संख्या होती है। यह कार्ड राज्य सरकार को विभिन्न प्रकार से मदद करेगा।

पूरे सिस्टम में पारदर्शित लाने के लिए सरकार प्लानिंग कर रही है। सबसे पहले सभी सरकारी विभागों के कार्यालयों में कार्यरत सभी कर्मचारियों का इस स्कीम के तहत पंजीकरण भी अनिवार्य है।

इतना ही नहीं सरकार की योजना यह भी पता करने की है कि किन परिवारों में कोई नौकरी नहीं है। सरकार का उद्देश्य यह भी है कि प्रत्येक परिवार में कम से कम एक नौकरी तो हो।

उत्तर प्रदेश परिवार कार्ड योजना पात्रता

परिवार कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताओं को पूरा करना होगा जो कि निम्नलिखित है:

  • यदि परिवार का कोई सदस्य पूर्व में किसी अन्य परिवार से जुड़ा हुआ है, उसका पंजीकरण नहीं हो सकेगा।
  • पूरे परिवार की जानकारी प्रदान करना आवश्यक है।
  • योजना का लाभ लेने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश का निवासी हो।
  • जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होगी वही पात्र होंगे।
  • परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी पर न हो।
  • परिवार गरीबी रेखा या गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा हो।
  • जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है सिर्फ वही परिवार यूपी वन फैमिली एक पहचान पत्र बनवाने के लिए पात्र होंगे।
  • परिवार की बार्षिक आय 30000 रुपए से अधिक न हो।
  • परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना जरूरी है।

उत्तर प्रदेश परिवार कार्ड योजना के लिए दस्तावेज : Documents for UP Parivar Card Scheme

  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड (Aadhar card of all family members)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
  • आय प्रमाण पत्र (income certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (caste certificate)
  • राशन कार्ड (Ration card)
  • बैंक खाता (bank account)
  • मोबाइल नंबर (mobile number)
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट फ़ोटो (passport photo)

UP Family ID 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? : How to register for UP Family ID Card?

जो लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में नहीं हैं और उनका राशन कार्ड नहीं है, उन्हें ही फैमिली आईडी पोर्टल (www.familyid.up.gov.in) के माध्यम से फैमिली आईडी लेनी होगी।

  • फैमिली आईकार्ड (UP Family ID Card) Registration के लिए पोर्टल familyid.up.gov.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर आपको लॉगिन और रजिस्ट्रेशन की बटन दिखाई देगी, आपको रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम अथवा पति का नाम, पता, आधार कार्ड, एवं मोबाइल नंबर भरना होगा।
  • उसके बाद Family ID Registration के नीचे आपको परिवार के सदस्यों की जानकारी भरना होगा जैसे नाम, आधार कार्ड नंबर, आयु एवं लिंग को भरना होगा।
  • पंजीकरण के लिए परिवार के सदस्यों का आधार जरूरी होगा। परिवार के सभी सदस्यों का आधार किसी मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए ताकि मोबाइल OTP से सत्यापन हो सके।
  • सभी जानकारी भरने के बाद अंत में आपको आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और Submit Button पर क्लिक करना होगा।
  • आइडी पंजीकरण के समय परिवार के सभी सदस्यों का आधार संख्या के सापेक्ष ओटीपी ‘आधारित ई-केवाईसी होगा।
  • यदि परिवार के पास पूर्व में राशन कार्ड उपलब्ध है तो फैमिली आइडी पोर्टल पर आधार नंबर के साथ लागिन करने पर मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार न का फैमिली आइडी उपलब्ध है। राशन कार्ड नहीं होने ‘नहीं’ प्रदर्शित करेगा।
  • परिवार के समस्त सदस्यों की आधार संख्या डालने पर ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी डालने के बाद सदस्य का नाम, जन्म तिथि, वर्ष लिंग व पिता का नाम प्रदर्शित होगा।
  • परिवार के सदस्यों की वैवाहिक स्थिति, पति-पत्नी का नाम, मोबाइल नंबर, व्यवसाय आदि भरकर सुरक्षित यानी सेव करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर पता भरकर सबमिट करना होगा।
  • स्क्रीन पर फैमिली आइडी की आवेदन संख्या 15. व प्रोविजनल आइडी 12 डिजिट में प्रदर्शित होगी। इसको प्रिंट कर सकेंगे। SMS के माध्यम से इसकी सूचना आपके मोबाइल पर मिलेगी।
  • जांच अधिकारी सत्यापन करेंगे।
  • इसके बाद कार्ड मिलेगा।

UP Family ID Card

आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया

आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की तरह होगी। परिवार और परिवार के सदस्यों का सत्यापन शहरी क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी लेखपाल के माध्यम से करेंगे। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी या ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से करेंगे।

UP Family ID Card Login Process

पंजीकरण (Registration) करने के पश्चात आपको 12 अंको का Joint Identification Number प्राप्त होगा जिसकी मदद से परिवार को योजनाओं का लाभ एवं पोर्टल पर Login किया जा सकेगा।

Login करने के लिए आपको हॉम्पेज पर Citizen Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा और आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जानकारी भरना होगा। इस प्रक्रिया का प्रयोग करके आप अपने परिवार पहचान पत्र को पुनः प्रिंट कर पाएंगे और Family ID update भी कर पाएंगे।

परिवार के सदस्यों के नाम अपडेट कैसे करे

परिवार आईडी में परिवार के सदस्यों के नाम, जन्म तारीख, लिंग अपडेट करने के लिए आपको Sign in बटन पर क्लिक कर लॉगिन करना होगा। सदस्य आईडी पर क्लिक Edit बटन पर क्लिक करे।

आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज कर Send OTP बटन पर क्लिक करे। ओटीपी दर्ज कर सत्यापित करे। इसके बाद नाम अपडेट किया जा सकेगा।

UP Family ID Card Download कैसे करे

  • उत्तर प्रदेश परिवार आईडी डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साथ रखे।
  • इसके बाद Sign In बटन पर क्लिक करे।
  • पोर्टल पर आधार रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  • Send OTP बटन पर क्लिक करे।
  • ओटीपी दर्ज कर लॉगिन करे।
  • Print Family ID Card बटन पर क्लिक कर PDF में डाउनलोड करे।

यूपी परिवार कल्याण कार्ड के लाभ : Benefits of UP Family ID Card

इस आईडी के भविष्य में काफी लाभ मिलने वाले हैं। इस फैमिली आईडी को यूनिक आईडी के रूप में बनाया जाएगा, इसके साथ आधार कार्ड भी लिंक होगा। इसके जरिए परिवार के हर सदस्य व मुखिया की जानकारी ऑनलाइन अपलोड की जाएगी।

  • यह उत्तर प्रदेश सरकार की पहल है।
  • इसके तहत सरकार हर परिवार को एक यूनिक आईडी मुहैया कराने जा रही है।
  • आईडी कार्ड पर उल्लिखित 12 अंकों के यूनिक कोड की होगी। इस आईडी के जरिए एक परिवार की पहचान होगी। यह कार्ड राशन कार्ड के डाटा से बनेगा।
  • सरकार सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले परिवारों की पहचान करना चाहती है।
  • इस आईडी से परिवार के किसी एक सदस्य द्वारा जाति / निवास प्रमाण पत्र आदि प्राप्त करने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा आवेदन करने की स्थिति में सुगमता से बिना किसी विलम्ब के प्रमाण पत्र उपलब्ध हो सकेगा।
  • परिवार में किसी बच्चे के जन्म लेने पर उसे जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही जाति प्रमाण पत्र भी आसानी से मिल सकेगा।
  • फैमिली कार्ड के बनने के बाद फर्जी कार्ड बंद हो जाएंगे। एक ही परिवार को किसी भी योजना का लाभ बार-बार मिलना बंद हो जाएगा। सरकार उन परिवारों को लाभ के दायरे में लाएगी, जो अभी तक इससे वंचित रहे हैं।
  • यदि परिवार के एक सदस्य का जाति प्रमाण पत्र बनवाया जाता है तो परिवार के दूसरे सदस्य भी आसानी से इसे हासिल कर सकते हैं। उन्हें आवेदन के साथ अन्य दस्तावेजों की जरूरत नहीं होगी।
  • जैसे ही परिवार का कोई सदस्य 18 वर्ष का होगा तो उसका वोटरकार्ड बनकर घर पहुंच जाएगा।
  • घर का मुखिया या अन्य सदस्य 60 वर्ष का हो गया तो उसकी पेंशन संबंधित अलर्ट आपके पास पहुंच जाएगा।
  • विभिन्न सरकारी योजनाओं में आवेदन करते समय अभिलेखों को स्कैन कर अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी। परिवार पोर्टल पर आधार आधारित ई-केवाईसी की सुविधा उपलब्ध है।

परिवार के सभी सदस्यों का पंजीकरण जरूरी : UP Family ID Card Registration

प्रत्येक परिवार आइडी पंजीकरण के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार होना जरूरी है। परिवार के सभी सदस्यों का आधार किसी मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए जिससे कि सभी सदस्यों का सत्यापन मोबाइल फोन पर प्राप्त ओटीपी द्वारा किया जा सके। यदि आधार से लिंक मोबाइल फोन नंबर बदल गया है तो आवेदक को अपना नया सही नंबर आधार से लिंक करते हुए अपडेट करना चाहिए।

आवेदक अपना पंजीकरण परिवार आइडी पोर्टल पर दिये गए ‘रजिस्टर’ लिंक के माध्यम से करेगा। परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा परिवार के पंजीकरण की ताजा स्थिति को ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस लिक पर आकर आवेदन संख्या डाल प्राप्त कर सकता है।

उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी Application Status कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आपको UP Family ID Card एक परिवार एक पहचान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको नीचे की ओर Track Application Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर अपना Application Number दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको अघतन  स्थिति दिखाएं के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी।
  • इस प्रकार आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

सुझाव :

दोस्तों, हमारे द्वारा इस लेख में उत्तर प्रदेश परिवार कार्ड योजना के बारे में विस्तार से जानकारी आसान भाषा में दी गयी है तथा योजना से जुड़े कुछ सवालों के जबाब देने की कोशिश की गयी हैं। UP Family ID Card राज्य सरकार की काफी महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के शुरू होने से राज्य की बेरोजगारी खत्म होगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा। अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

यह भी जरूर पढ़ें:

महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कौन है? जीवन परिचय

FAQ : UP Family ID Card 2024 Registration

परिवार कार्ड योजना क्या है?

परिवार कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का ब्यौरा जैसे नाम, पिता का नाम, पता, और व्यक्ति की शिक्षा साथ ही परिवार में कौन व्यक्ति नौकरी करता है कौन नही करता है, इसकी पूरी जानकारी होगी।

उत्तर प्रदेश परिवार कार्ड योजना का उद्देश्य क्या है?

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य, राज्य के हर उस परिवार को जिस परिवार में कोई नौकरी पर नही है उसे रोजगार या नौकरी प्रदान करना है।

परिवार कार्ड योजना की वेबसाइट कौन सी है?

परिवार कार्ड योजना की वेबसाइट familyid.up.gov.in है।

फैमिली आईडी क्यों जरूरी है ?

फैमिली डेटा के ऑटोमैटिक अपडेशन को सुनिश्चित करने के लिए फैमिली आईडी को बर्थ, डेथ और मैरेज रिकॉर्ड से जोड़ा जाएगा। जरूरत के अनुसार समय – समय पर उसे अपडेट किया जायेगा.

by Tripti Srivastava
मेरा नाम तृप्ति श्रीवास्तव है। मैं इस वेबसाइट की Verified Owner हूँ। मैं न्यूमरोलॉजिस्ट, ज्योतिषी और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ हूँ। मैंने रिसर्च करके बहुत ही आसान शब्दों में जानकारी देने की कोशिश की है। मेरा मुख्य उद्देश्य लोगों को सच्ची सलाह और मार्गदर्शन से खुशी प्रदान करना है।

Leave a Comment