Home made Remedies for Headache
Contents.....
आज के युग में हर कोई कामके बोझ और कई समस्याओं के चलते सिर दर्द से परेशानहैं। ऐसा कई बार होता है कि तनाव और थकान के कारण सिर में दर्द ऐसा होता है कि बर्दाश्त नहीं होता है। ऐसे में दवाओं के बजाय कुछ घरेलू नुस्खे ( Home made Remedies for Headache ) इस्तेमाल करें तो बिना किसी साइड इफेक्ट के आपको जल्द आराम मिल सकता है।
सिरदर्द की प्रॉब्लम
लोग सिर दर्द से तुरंत छुटकारा पाने के लिए पेनकिलर दवाओं का सहारा लेते है, जिनके कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। घरेलू उपचार सबसे कारगर सिद्ध होता है। हालांकि ऐसा कई बार गैस के कारण भी सिर में दर्द होता है, क्योंकि पेट की गैस पास न हो पाने पर बॉडी के ऊपर चढ़ती है तो यह दिल और दिमाग पर असर करती है जिसके कारण सिरदर्द की प्रॉब्लम हो जाती है।
सिर दर्द के कारण – Headache
सिर दर्द के बहुत से कारण हो सकते है| ज्यादा शोर शराबे से भी सिर दर्द होता है व सर्दी खांसी में भी सिर दर्द होता है| ये कुछ सिर दर्द के मुख्य कारण है:
नींद पूरी ना होना या अधिक सोना
डीहाईड्रीशन
तनाव
ज्यादा शराब व स्मोक करना
थकान
शरीर में पानी की कमी
चिंता
आँखों पर अधिक दवाब पड़ना
माईग्रेन
ज्यादा pain किलर खाना
सिरदर्द से बचने के घरेलू नुस्खे ( Home made Remedies for Headache )
आजकल की ज़िन्दगी में सिर दर्द एक आम बात है| यह एक बहुत ही आम शिकायत है, जो बच्चे बड़े किसी को भी होती है| सिर कई बार इतना तकलीफ़देह हो जाता है कि इसे सहना मुश्किल हो जाता है|
बहुत से लोग सिर में दर्द होने पर तुरंत pain किलर खा लेते है, लेकिन ये pain किलर हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक है| हम आपको सिर दर्द के लिए बहुत आसान घरेलु इलाज बताते है, जो आपको इस समस्या से तुरंत आराम देगा|
![]() |
सिरदर्द की समस्या का उपचार : Home made Remedies for Headache
* अधिक तनाव और दिन भर की भाद दौड़ की वजह से भी सिरदर्द हो सकता है। इसे दूर करने के लिए किसी अच्छे हर्बल तेल से अपने सिर की मालिश करवाएं। मालिश के पहले तेल का हल्का सा गर्म कर लें। तेल लगाते समय उंगलियों को सिर पर हल्के दबाव के साथ धीरे धीरे मालिश करें। इससे न केवल सिरदर्द दूर होगा। बल्कि इस तरह की मसाज से बालों की जड़े भी मजबूत होती हैं और बाल अच्छी तरह से बढ़ते हैं।
* गर्म मसाला चाय सिर के दर्द के लिए एक कारगर उपाय है। आप इस चाय में एक लौंग और तुलसी के कुछ पत्ते भी डाल सकते हैं। यह चाय नींद को भगा कर दिमाग को सचेत करती है। आप इसमें थोड़े से अदरख के साथ इलायची भी मिला सकते हैं। इससे आपका सिरदर्द तो गायब होगा ही साथ में आप तरोताज़ा भी महसूस करेगें।
* तौलिये को हल्के गर्म पानी में डालकर उस तौलिये से दर्द वाले हिस्सों की मालिश कीजिए। इससे सिरदर्द में फायदा होगा।
* मुलहठी को कूट-पीसकर महीन चूर्ण बना लीजिए। इस चूर्ण को नाक के पास ले जाकर सूंघने से सिरदर्द में राहत मिलती है।
* सिर के जिस हिस्से में दर्द हो रहा हो, उस तरफ वाले नाक में सरसों के तेल की कुछ बूंदें डाल दीजिए, उसके बाद जोर से सांसों को ऊपर की तरफ खींचिए इससे सिरदर्द से राहत मिलेगी।
* सिरदर्द होने पर दालचीनी को पानी के साथ महीन पीसकर माथे पर पतला लेप कर लगा लीजिए। लेप सूख जाने पर उसे हटा लीजिए। 3-4 लेप लगाने पर सिरदर्द होना बंद हो जाएगा।
* अदरक पाउडर या सोंठ का एक चम्मच पाउडर लें, इसे थोड़े पानी में मिलाकर गर्म कर लें। हल्का ठंडा होने के बाद इसे माथे पर लगाएं। सिरदर्द होना बंद हो जाएगा।
* पान बहुत ठंडक देता है| यह सर दर्द को कुछ ही मिनटों में दूर कर देता है| 2-3 पान के पत्तों को पीस कर पेस्ट बना लें| अब इसे अपने माथे में लगायें और 30 min बाद धो लें| आपको इसके बाद आराम मिल जायेगा|
* अगर आपको गर्मी के दिनों में सिरदर्द की परेशानी हो रही है, तो बर्फ के टुकड़ों को आइस बैग में भरकर अपने माथे, गर्दन और पीठ पर 10 से 15 मिनट के लिए रख सकते हैं।
* नीम्बू बहुत अच्छा स्त्रोत है, headache दूर भागने का, क्यूंकि ये रिफ्रेश और रिलैक्स करता है| नीम्बू खाने से शरीर में एसिड की मात्रा सही रहती है| 1 गिलास गुनगुने पानी में आधा नीम्बू का रस डालें और पियें| अगर गैस की वजह से आपका सर दर्द है तो यह तरीका बहुत जल्दी असर दिखाता है|
* लौंग खाने से चिंता से होने वाला सर दर्द कम होता है| इससे ठंडक भी मिलती है| कुछ लौंग को पीस लें और इसे एक साफ कपड़े में बांध लें| अब जब भी दर्द हो इसे सूंघे|
दोस्तों, इस बात का ध्यान जरूर रखें कि बताए जाने वाले घरेलू नुस्खे (Home made Remedies for Headache) सिरदर्द का इलाज नहीं हैं, ये दर्द से कुछ हद तक आराम पहुंचाने का काम कर सकते हैं। वहीं, सिरदर्द अगर ज्यादा हो रहा है, तो डॉक्टरी उपचार जरूर करवाएं।
Conclusion
दोस्तों, इस Post में हमने सिरदर्द की समस्या का उपचार ( Home made Remedies for Headache ) के बारे में बताया। हमारी ये पोस्ट कैसी लगी, कृपया कमेन्ट करके बताएं। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो या आपको इस Post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें और इस Post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।