IPL 2023 Full Details, Playoff Match In Hindi | आईपीएल 2023 नया इम्पैक्ट प्लयेर रूल

Table of Contents

IPL 2023

IPL 2023 Full Details

दोस्तों आज मैं आपसे बात करने वाली हूँ IPL 2023 के 16वें सीजन के बारे में। इस सीजन आईपीएल 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही है। इस बार कुल मिलाकर लीग में 70 मुकाबले हो जाएंगे। IPL 2023 के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो जाएगी तो वहीं सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा।

IPL 2023 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 70 लीग और 4 प्ले ऑफ के मैच शामिल है। उद्घाटन और फाइनल दोनों मैचों का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। 52 दिनों में 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे। उसके बाद प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे।

आईपीएल 2023 प्रारूप IPL 2023 Format

इस सीजन IPL 2023 में दस टीमों को 5 के दो समूहों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक टीम 5 टीमों से दो बार और शेष 4 टीमों से केवल एक बार खेलेगी (2 केवल घर और 2 केवल बाहर)। टूर्नामेंट में कुल 74 मैच होंगे। 18 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) होंगे। देश भर के कुल 12 मैदानों पर सारे मुकाबले खेले जाएंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग : Indian Premier League Highlights

आईपीएलइंडियन प्रीमियर लीग
संचालनबीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड)
पहला सीजन खेला गया2008 में
कुल टीमें10 Teams
फॉर्मेटटी-20
अब तक कुल खेले गए सीजन15 सीजन
ईनाम राशि20 करोड़ रूपये
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.iplt20.com/
IPL Highlights

आईपीएल 2023 में नया इम्पैक्ट प्लेयर नियम क्या है – IPL 2023 Impact Player Rule

आईपीएल 2023 सीजन में बीसीसीआई ने एक इम्पैक्ट प्लेयर नियम पेश किया है, जो टूर्नामेंट के लिए नया है। आईपीएल के इतिहास में पहली बार इस नियम का इस्तेमाल होगा।

आईपीएल के मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर नियम इसलिए लागू किया गया है ताकि एक टीम हालात के मुताबिक टीम में बदलाव कर सकती है। यानि, इस नियम के बाद कोई टीम मैच के बीच में अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है।

इम्पैक्ट प्लेयर नियम

बीसीसीआइ ने इस बार आइपीएल में एक इम्पैक्ट प्लेयर नियम पेश किया है, जिससे यह टूर्नामेंट इस बार अधिक रोमांचक होगा। इस बार इंपैक्ट प्लेयर से लेकर वाइड और नो बाल पर डीआरएस का नियम होगा।

नियम 1

इंपैक्ट प्लेयरबदलेगा मैच का रुख

नए नियम के मुताबिक, हर टीम एक मैच के लिए अपनी टीम में प्लेइंग 11 के अलावा 5 स्थानापन्न खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है। टास के समय कप्तान को अंतिम 11 के साथ ही 5 स्थानांपन्न खिलाड़ियों के नाम भी देने होंगे।

पारी का 14वां ओवर शुरू होने से पहले कप्तान इन 5 खिलाड़ियों में से किसी एक को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतार सकता है। इंपैक्ट प्लेयर अंतिम 11 में शामिल किसी खिलाड़ी की जगह बल्लेबाजी या गेंदबाजी कर सकेगा।

नियम 2

टास के बाद कप्तान बदल सकेंगे टीम

अब टास के बाद भी कप्तान अपनी अंतिम 11 में बदलाव कर सकेंगे। पहले टास के समय टीम शीट मैच रेफरी को दी जाती थी, जिसके बाद अंतिम 11 में बदलाव नहीं हो सकता था।

अगर कप्तान को टास के बाद यह लगता है कि स्थिति के मुताबिक उसे टीम में बदलाव कर सकता है। इसके लिए कप्तान को अंतिम एकादश की सूची में 5 स्थानांपन्न खिलाड़ियों के नाम देने होंगे।

नियम 3

वाइड और नो बाल के लिए ले सकेंगे डीआरएस

पिछले सत्रों में कई ऐसे मुकाबले हुए हैं जिनमें नो बाल या वाइड के चलते कई नियम 3 टीमों को जीता हुआ मैच भी गंवाना पड़ा है। अंपायरों से हुई चूक को लेकर विवाद भी हो चुका है। डब्ल्यूपीएल की तरह ही आइपीएल में भी वाइड और नो बाल के लिए डीआरएस लिया जा सकेगा।

नियम 4

विकेट कीपर या क्षेत्ररक्षक की गलती पड़ेगी भारी

किसी मुकाबले के दौरान अगर किसी भी टीम का विकेटकीपर या क्षेत्ररक्षक बल्लेबाज के गेंद खेलने से पहले अपनी पोजीशन (खड़े होने की स्थिति) में बदलाव करता है तो अंपायर गेंद को डेड घोषित करेगा और बल्लेबाजी टीम के खाते में 5 पेनाल्टी रन जोड़े जाएंगे।

नियम 5

धीमी गति से ओवर भी सजा

इस बार धीमी गति से ओवर कराने से जुड़ा नियम भी लाया गया है। अगर किसी भी मैच के दौरान कोई टीम निर्धारित समय में ओवर नहीं फेंकती हैं तो हर ओवर के दौरान उस टीम को 30 गज के दायरे के बाहर केवल 4 क्षेत्ररक्षक रखने की ही इजाजत मिलेगी।

IPL 2023 Team List – दो ग्रुप में बांटी गई 10 टीमें

10  टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांट दिया गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने सभी 10  टीमों को उनके आईपीएल खिताब जीतने की संख्या और सबसे ज्यादा फाइनल खेलने के आधार पर वरीयता दी है.

Group AGroup B
मुंबई इंडियंस  (MI)चेन्नई सुपर किंग्स  (CSK)
कोलकाता नाइट राइडर्स  (KKR)सनराइजर्स हैदराबाद  (SRH)
राजस्थाय रॉयल्स  (RR)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  (RCB)
दिल्ली कैपिटल्स (DC)पंजाब किंग्स  (PBKS)
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG)गुजरात टाइटंस  (GT)
IPL 2023 Team List

आईपीएल टीमों के कप्तान की लिस्ट – IPL 2023 Team Captains

आईपीएल टीमआईपीएल टीमों के कप्तान  
मुंबई इंडियंसरोहित शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्र सिंह धोनी
राजस्थान रॉयल्ससंजू सैमसन
दिल्ली कैपिटल्सडेविड वार्नर
कोलकत्ता नाइट राइडर्सनीतीश राणा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौरफॉफ डु प्लेसिस
सनराइज़र्स हैदराबादऐडन मार्करम
पंजाब किंग्सशिखर धवन
गुजरात टाइटन्सहार्दिक पंड्या
लखनऊ सुपर जायंट्सकेएल राहुल
IPL 2023 Team Captains

स्टेडियम जिनमें IPL 2023 के मैच खेले जाएंगे IPL 2023 Stadiums

टाटा आईपीएल 2023 के सभी मैच खेलने के लिए बीसीसीआई द्वारा 12 स्थानों का चयन किया गया है। विभिन्न स्टेडियमों के नाम हैं

• अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम,
• बैंगलोर में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम,
• चेन्नई में एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम,
• दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम,
• धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम,
• असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, गुवाहाटी गुवाहाटी में,
• हैदराबाद में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम,
• जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम,
• कोलकाता में ईडन गार्डन,
• लखनऊ में बीआरएसबीवी इकाना क्रिकेट स्टेडियम,
• मोहाली में इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम, और
• मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम।

सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाली टीम (Most IPL Wins Team)

अब तक आईपीएल के 15 सीजन खेले जा चुके हैं लेकिन केवल 7 टीमों ने ही इसका टाइटल जीता है। IPL 2022 की विनर होने के कारण गुजरात टाइटन (GT) आईपीएल की वर्तमान चैंपियन है। आज हम आपको 2008 से 2023 तक के आईपीएल विजेताओं की सूची (IPL Winners List) के बारे में बताने वाले है। आप नीचे देख सकते हैं कि किस टीम ने अभी तक कितनी बार आईपीएल के खिताब अपने नाम किए हैं। 

आईपीएल टीमआईपीएल ट्रॉफी आईपीएल विजेता
मुंबई इंडियंस5 बार2013, 2015, 2017, 2019, 2020
चेन्नई सुपर किंग्स4 बार2010, 2011, 2018, 2021
कोलकाता नाइट राइडर्स2 बार2012, 2014
सनराइजर्स हैदराबाद1 बार2016
राजस्थान रॉयल्स1 बार2008
डेक्कन चार्जर्स1 बार2009
गुजरात टाइटंस1 बार2022
Most IPL Wins Team

IPL 2023 list of 10 Teams players

Group A

मुंबई इंडियंस खिलाड़ी 2023 (Mumbai Indians – MI)

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, एन. तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, डेवल्ड ब्रेविस, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय सिंह, ऋतिक शौकीन, डुआन जानसेन, कैमरून ग्रीन, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा , जसप्रीत बुमराह, जेसन बेहरेनडॉर्फ, मोहम्मद अरशद खान, जोफ्रा आर्चर, आकाश मधवाल, झे रिचर्डसन, पीयूष चावला, राघव गोयल।

कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाड़ी 2023(Kolkata Night Riders – KKR)

 रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, मनदीप सिंह, लिटन दास, एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण, अनुकुल रॉय, नितीश राणा, शाकिब अल हसन, वैभव अरोरा, डेविड विसे, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, सुयश शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा।

राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी 2023 (Rajasthan Royals – RR)

यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, जो रूट, संजू सैमसन, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, डोनावोन फरेरा, कुणाल सिंह राठौर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल बसिथ, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, ओबेड मैककॉय, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन।

दिल्ली कैपिटल्स खिलाड़ी 2023 (Delhi Capitals – DC)

पृथ्वी शॉ, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, डेविड वॉर्नर, रिले रोसौव, फिलिप सॉल्ट, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, ललित यादव, विक्की ओस्तवाल, रिपल पटेल, मिचेल मार्श, एनरिच नार्जे, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी , चेतन सकारिया, प्रवीण दुबे, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, अमन हकीम खान, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार।

लखनऊ सुपर जायंट्स खिलाड़ी 2023 (Lucknow Supergiant – LSG)

मनन वोहरा, केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, प्रेरक मांकड़, डेनियल सैम्स, नवीन-उल-हक, युद्धवीर सिंह चरक, स्वप्निल सिंह, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, आवेश खान, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा।

Group B

चेन्नई सुपर किंग्स खिलाड़ी 2023  (Chennai Super Kings – CSK)

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, सुभ्रांशु सेनापति, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, एमएस धोनी, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, बेन स्टोक्स, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, भगत वर्मा, अजय जादव मंडल, महेश ठीकशाना, राजवर्धन हैंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, दीपक चाहर।

सनराइज़र्स हैदराबाद खिलाड़ी 2023 (Sunrisers Hyderabad – SRH)

एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, नीतीश रेड्डी, उपेंद्र यादव, अब्दुल समद, मार्को जानसेन, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, संवीर सिंह, समर्थ व्यास , उमरान मलिक, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, अकील होसेन, मयंक मारकंडे, आदिल राशिद।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर खिलाड़ी 2023 (Royal Challengers Bangalore – RCB)

रजत पाटीदार, सुयश एस प्रभुदेसाई, फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, फिन एलेन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, महिपाल लोमरोर, शाहबाज़ अहमद, वानिंदु हसरंगा, मनोज भांडगे, विल जैक, सोनू यादव, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा।

पंजाब किंग्स खिलाड़ी 2023 (Punjab Kings -PBKS)

भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, शिखर धवन, हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, बलतेज ढांडा, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, अथर्व तायडे, सैम करन, सिकंदर रजा, मोहित राठी, शिवम सिंह, अर्शदीप सिंह, राज अंगद बावा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, विध्वथ कावेरप्पा।

गुजरात टाइटन्स खिलाड़ी 2023 (Gujarat Titans – GT) 

शुभमन गिल, बी. साईं सुदर्शन, अभिनव मनोहर सदरंगानी, डेविड मिलर, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, उर्विल पटेल, श्रीकर भरत, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, ओडियन स्मिथ, राशिद खान, दर्शन नालकंडे , यश दयाल, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा।

आईपीएल 2023 का शेड्यूल – IPL 2023 Schedule

IPL 2023 के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो जाएगी तो वहीं सीजन का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। इस सीजन IPL 2023 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 70 लीग और 4 प्ले ऑफ के मैच शामिल है। 12 स्थलों पर कुल 70 लीग मैच खेले जाने हैं। कुल समय अवधि 52 दिन है।

आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा और इसका आखिरी लीग मैच 21 मई 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और गुजरात टाइटन्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जायेगा।

IPL 2023

प्लेऑफ में खेले जाएंगे चार मैच – IPL 2023 Playoff Match

कुल 4 प्लेऑफ मैच खेले जायेंगे, जिसमें सबसे आखिरी में आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई 2023 को रविवार के दिन खेला जायेगा।

क्वालिफायर 1:

ग्रुप स्टेज में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच।

एलिमिनेटर:

ग्रुप स्टेज में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच।

क्वालिफायर 2:

क्वालीफायर 1 के हारने वाले और एलिमिनेटर के विजेता के बीच।

फाइनल:

क्वालिफायर 1 और 2 के विजेताओं के बीच।

आईपीएल अंक तालिका प्रणाली – IPL 2023 Point System

मैच जीतने वाली टीम को 2 अंक दिए जाएंगे। हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं मिलेगा। ड्रा या परिणाम न होने की स्थिति में दोनों टीमों को 1 अंक दिया जाएगा।

Conclusion – IPL 2023

दोस्तों, इस Post में हमने IPL 2023 Full Details, Captains, Players, Schedule (आईपीएल 2023 सम्पूर्ण जानकारी) के बारे में बताया। हमारी ये पोस्ट कैसी लगी, कृपया कमेन्ट करके बताएं। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो या आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें और इस Post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

अन्य पढ़ें :

महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना

यूपी ‘एक परिवार एक पहचान’ फैमिली आईडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

101 सपनों का मतलब (Sapno Ka Matlab) और उनका फल

IPL 2023 कहां आयोजित होगा?

आईपीएल 2023 के सभी मैच भारत में कुल 12 वेन्यू पर खेले जायेंगे, जिसमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी, धर्मशाला का नाम शामिल हैं।

IPL 2023 का फाइनल कब है?

आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई 2023 को रविवार के दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा।

IPL 2023 कितने बजे चालू होगा?

आईपीएल 2023 में किसी दिन दो मैच और किसी दिन एक मैच खेला जायेगा। अगर किसी दिन दो मैच हैं तो उस दिन पहला मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर और इसके बाद दूसरा मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा।

2023 IPL का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है?

आईपीएल 2023 के सबसे महँगे खिलाड़ी सैम करन हैं, जिन्हें पंजाब किंग्स की टीम ने कुल 18 करोड़ 50 लाख में रूपये में ख़रीदा हैं। वो इंग्लैंड की टीम के लिए खेलते हैं और एक ऑल राउंडर हैं।

IPL 2023 में एक टीम कितने मैच खेलेगी?

IPL 2023 में एक टीम लीग स्टेज पर कुल 14 ही मुकाबले खेलेगी। लीग चरण में कुल 70 मैच होंगे। हर टीम अपने ग्रुप की टीम से दो बार खेलेगी।

IPL 2023 में कितने दिन चलेंगे लीग मुकाबले?

IPL 2023 के लीग चरण के 70 मैच 52 दिन यानी 31 मार्च से 21 मई के बीच खेले जाएंगे। प्लेऑफ के शेड्यूल और मैदानों की घोषणा अभी नहीं की गई है। फाइनल 28 मई को खेला जाएगा।

IPL 2023 में कितने मैच होंगे?

IPL 2023 में कुल मिलाकर 70 लीग मैच होंगे और चार प्लेऑफ मुकाबले होंगे।

IPL 2023 में कुल कितने डबल हेडर होंगे?

IPL 2023 के इस सीजन में कुल 18 डबल हेडर हैं। दिन में दोपहर साढ़े तीन बजे मैच शुरू होंगे और शाम को शुरू होने वाले मुकाबले साढ़े सात बजे खेले जायेंगे। इन सभी मैचों का टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले किया जायेगा।

by Tripti Srivastava
मेरा नाम तृप्ति श्रीवास्तव है। मैं इस वेबसाइट की Verified Owner हूँ। मैं न्यूमरोलॉजिस्ट, ज्योतिषी और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ हूँ। मैंने रिसर्च करके बहुत ही आसान शब्दों में जानकारी देने की कोशिश की है। मेरा मुख्य उद्देश्य लोगों को सच्ची सलाह और मार्गदर्शन से खुशी प्रदान करना है।

2 thoughts on “IPL 2023 Full Details, Playoff Match In Hindi | आईपीएल 2023 नया इम्पैक्ट प्लयेर रूल”

  1. Very valuable and informative post.i like this post and also recommended to others.also visit this website for more information related to news.www. gyanarea.com

    Reply

Leave a Comment