थायरॉयड एक तरह की ग्रंथि होती है जो तितली के आकार का होता है एवं गले में बिल्कुल सामने की ओर होती है। थायरॉयड महिलाओं में होने वाला सबसे आम हार्मोन असंतुलन है।
इसकाकमयाज्यादाहोनादोनोंहीव्यक्तिकेशरीरकेलिएबीमारीकाकारणहै। आज की इस पोस्ट में हम थायराइड सम्बन्धी समस्याएं और उपचार – Thyroid Remedies in Hindi के बारे में विस्तार से बताएँगे .
What is Thyroid Disease
थायरॉयड ग्रंथि आपके शरीर के मेटाबॉल्जिम को नियंत्रित करती है। अर्थात् जो भोजन हम खाते हैं यह उसे ऊर्जा में बदलने का काम करती है। इसमें से थायराइड हार्मोन का स्राव होता है जो हमारे मेटाबालिज्म की दर को संतुलित करता है. शरीर में होने वाली मेटाबॉलिज्म क्रियाओं में थाइरॉइड ग्रंथि से निकलने वाले थाइरॉक्सिन हार्मोन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
थायराइड सम्बन्धी समस्याएं और उपचार – Thyroid Remedies in Hindi
थायराइड की समस्या दो प्रकार की होती है. एक तो हाइपोथॉयराइडिज्म और दूसरी हाइपरथॉयराइडिज्म होती है. चलिए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते है.
हाइपोथॉयराइडिज्म और हाइपरथॉयराइडिज्म
जब थॉयराइड ग्रंन्थि से अधिक हॉर्मोन बनने लगे तो हाइपरथॉयरॉइडिज्म और जब कम हार्मोन बनने लगे तो ये हाइपोथायरॉइडिज्म होता है.
हाइपोथॉयराइडिज्म
हाइपोथायरॉइडिज्म में शरीर का वजन बढऩे लगता है, भूख कम लगती है जोड़ों में दर्द रहता है, हाथ पैरों में सूजन आने लगती है, कब्ज़ होने लगती है और ठण्ड ज्यादा लगती है.
जब थॉयराइड ग्रंन्थि से अधिक हॉर्मोन बनने लगे तो हाइपरथॉयरॉइडिज्म और जब कम हार्मोन बनने लगे तो ये हाइपोथायरॉइडिज्म होता है.
हाइपरथायरॉउडिज्म
हाइपरथायरॉउडिज्म में Weight कम होने लगता है,बार बार भूख लगने का अहसास होता है,पसीना अधिक आता है और हाथों पैरों में कपकपी होने लगती है.
थायराइड से बचने के घरेलू उपाय : Thyroid Remedies in Hindi
थायराइडकेरोगीकोइलाजकेघरेलूनुस्खेऔरउपायकरनेकेसाथसाथइसबातकीजानकारीहोनीजरुरीहैकीउसेअपनेआहारमेंक्याखानाचाहिएऔरक्यानाखाये. इतना ही नहीं,थाइराइडकेरोगमेंडाइटचार्टकापालनकरनेकेसाथसाथनियमितरूपसेएक्सरसाइजऔरयोगभीकरनाचाहिए.
थायराइड की समस्या से निजात पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे हैं. जिन्हे अपना कर थायराइड की समस्या को कम किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो घरेलू तरीके जिनकी मदद से आप थायराइट से मुक्ति पा सकती हैं.
आहार
ऐसे आहार जिनमें आयरन और कॉपर पर्याप्त मात्रा में हो, इनके सेवन से थायराइड के फंक्शन में मदद मिलती है. बादाम, काजूऔर सूरजमुखी के बीजों में कॉपर और हरी पत्तेदार सब्जियों मेंआयरन भरपूर मात्रा में होता है. कम वसा वाली दही का सेवन थायराइड के रोगी के लिए फायदे मंद है.
थायराइड में चाय का अधिक सेवन करने से भी मोटापा बढ़ जाता है। इसके बजाए आप रोजाना चुकंदर,अनानास और सेब से बना जूस पी सकते है। रोजाना इसे पीने से आपका मोटापा भी कम हो जाएगा और आपको एनर्जी भी मिलेगी.
थायराइड एन अजवाइन के फायदे : Thyroid Remedies in Hindi
इसके अलावा आप चाहे तो एक जूस तैयार कर सकते हैं इसे लिए आपको दालचीनी पाउडर, अजवाइन पाउडर और मेथी पाउडर सभी को मिलाकर चूर्ण बना लें और इसे एक चम्मच रोज गर्म पानी में मिलाकर पीने से थॉयराइड की समस्याया से छुटकारा निश्चित मिलेगा।
नियमित व्यायाम : Thyroid Remedies in Hindi
थॉयराइड ग्रंथि की समस्या होने पर स्वस्थ खानपान और नियमित रूप से व्यायाम को अपनी दिनचर्या में जरूर अपनाएं. इस बीमारी के कारण बढ़ रहें मोटापे को कम करने के लिए नियमित व्यायाम करें। सप्ताह में कम से कम पांच दिन तीस मिनट रोज व्यायाम या स्विमिंग करने से आपका मोटापा गायब हो जाएगा।
उज्जायी प्राणायाम
इस उपाय में पद्मासन या सुखासन में बैठकर आँखें बंद कर लें. फिर अपनी जिह्वा को तालू से सटा दें. अब कंठ से श्वास को इस प्रकार खींचे कि गले से ध्वनि और कम्पन उत्पन्न होने लगे. इस प्राणायाम को दस से बढाकर बीस बार तक प्रतिदिन करें. प्राणायाम प्रात नित्यकर्म से निवृत्त होकर खाली पेट करें.
एक्युप्रेशर चिकित्सा
एक्युप्रेशर चिकित्सा के अनुसार थायरायड के केंद्र दोनों हांथो और पैरों के अंगूठे के बिलकुल नीचे और अंगूठे की जड़ के नीचे ऊँचे उठे हुए भाग में स्थित होते हैं. थायरायड के हाइपोथायरॉइडिज्म की अवस्था में इन केन्द्रों पर घडी की सुई की दिशा में अर्थात बाएं से दायें तरफ प्रेशर दें. लेकिन हाइपरथॉयरॉइडिज्म की स्थिति में प्रेशर दायें से बाएं देना चाहिए.
Conclusion
दोस्तों, आज हमने थायराइड सम्बन्धी समस्याएं और उपचार ( Thyroid Remedies in Hindi ) के बारे में बताया। हमारी ये पोस्ट कैसी लगी, कृपया कमेन्ट करके बताएं। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो या आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें .
धन्यवाद !
FAQs : Thyroid Remedies in Hindi
थायराइड के मरीजों को लहसुन खाना चाहिए या नहीं?
लहसुन में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो थायराइड को कंट्रोल में रखते हैं। इसलिए थायराइड के मरीजों को अपनी डाइट में लहसुन जरूर शामिल करना चाहिए।
थायराइड के मरीजों को मूली खानी चाहिए या नहीं?
मूली थायराइड को अनियंत्रित करती है। इसलिए थायराइड के मरीजों को मूली के सेवन से बचना चाहिए।
थायराइड रोगियों को केला का सेवन करना चाहिए या नहीं?
केला थायराइड हॉर्मोन को अनियंत्रित कर सकता है। ऐसे में अगर आप थायराइड के मरीज हैं, तो केले को अपनी डाइट में बिल्कुल भी शामिल न करें।
थायराइड रोग क्यों होता है?
थायराइड हार्मोन के उत्पादन के लिए आयोडीन की जरूरत होती है, लेकिन आयोडीन की अधिकता या इसकी कमी थायराइड रोग पैदा करती है।
क्या थायराइड में गर्म पानी पीना चाहिए?
एक गिलास गुनगुना पानी में नींबू की कुछ बूंदें और शहद मिलाएं और इस पानी को सुबह खाली पेट पी लें। इससे इम्यूनिटी बढ़ेगी, इसके साथ ही आपका वजन भी कम होगा जिससे आपका थायराइज कंट्रोल में रहेगा।
मेरा नाम तृप्ति श्रीवास्तव है। मैं इस वेबसाइट की Verified Owner हूँ। मैं न्यूमरोलॉजिस्ट, ज्योतिषी और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ हूँ। मैंने रिसर्च करके बहुत ही आसान शब्दों में जानकारी देने की कोशिश की है। मेरा मुख्य उद्देश्य लोगों को सच्ची सलाह और मार्गदर्शन से खुशी प्रदान करना है।
2 thoughts on “12 Helpful Tips For Thyroid Remedies in Hindi | थायराइड के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार”
asdaserqw
asdsad