What is Numerology in Hindi
Numerology या अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसके माध्यम से अंकों की ऊर्जा व मानव जीवन पर उसके प्रभाव को देखा जा सकता है। प्रत्येक अंक किसी न किसी ग्रह से जुड़ा है जिससे उस ग्रह की पोजीटिव व नेगेटिव ऊर्जा उसे प्रभावित करती है। आज की इस पोस्ट में हम बताएँगे कि Numerology क्या है – What is Numerology in Hindi
अंक ज्योतिष में 1 से 9 तक के अंक को शामिल किया गया है, इसमें शून्य (0) को सम्मिलित नहीं किया गया है। इन्हीं अंकों के आकलन के जरिये हमें यह भी जान सकते हैं कि भविष्य में हमें किस तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ेगा।
What is Numerology in Hindi : अंक ज्योतिष क्या है?
भारतीय ज्योतिष पद्धति में 9 ग्रह होते है और 9 अंक होते है, इन में से प्रत्येक ग्रह के लिए 1 से लेकर 9 तक कोई एक अंक निर्धारित किया गया है। प्रत्येक अंक एक ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है, ये नौ ग्रह मानव जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं। कुछ नंबर या ग्रह शुभ होते है कुछ अशुभ.
ज्योतिष पद्धति में 9 ग्रह
1 – सूर्य
2 – चंद्र
3 – गुरु
4 – राहु
5 – बुध
6 – शुक्र
7 – केतु
8 – शनि
9 – मंगल
ये सारे ग्रह हमारी कुंडली के अलग अलग घरों में बैठकर हमारे जीवन को प्रभावित करते रहते है । इसमे जो ग्रह सबसे अधिक प्रभावित करता है उसका हम उपाय करते है या पूजा करते है. अंकज्योतिष के अनुसार हमारा प्रमुख ग्रह हमारे जन्म दिनांक से मिलता है।
उदाहरण के लिए अगर हमारे जन्म 15 तारीख को हुआ तो हमारा प्रमुख ग्रह (1+5=6) 6 अर्थात शुक्र ग्रह हुआ।
लोशू ग्रिड क्या है ? What is Lo shu Grid ?
मूलांक और भाग्यांक ( What is Numerology )
अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार, हमारे जीवन में मुख्यतः तीन तरह के अंक प्रभावित करते है – मूलांक, भाग्यांक और नामांक। मूलांक तथा भाग्यांक स्थिर होते हैं, इनमें परिवर्तन सम्भव नहीं क्योंकि किसी भी तरीके से व्यक्ति की जन्म तारीख बदली नहीं जा सकती। नामांक बदले जा सकते हैं।
अंकज्योतिष के अनुसार नामांक आपके जीवन में खुशहाली लाने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जो मूलांक और भाग्यांक के combination के अनुसार ही तय किया जाता है।
नामांक
जन्म दिनांक को हम नही बदल सकते लेकिन अपने नाम , मध्य नाम, उपनाम, विभिन्य माध्यमो से हम बदल सकते है ताकि हमारा नाम हमारे जीवन के शुभ ग्रहों के सहयोगी बन सके, कुंडली के अशुभ ग्रहों की चिकित्सा कर सके उनके दुष्प्रभाव को कम या दूर कर सके ।
Name Number in Numerology
व्यक्ति चाहे जितने ज्योतिष उपाय या पूजा करवा लें, अगर उसकी नाम स्पेलिंग और हस्तक्षर शुभ नही है तो उसको अपेक्षित फायदा नही होता है।
Lo shu grid in Numerology

Name Numerology ( What is Numerology )
हमारे नाम के प्रत्येक अक्षर पर एक निश्चित अंक, निश्चित ग्रह का प्रभाव होगा, जो हमारे जीवन को प्रभावित करेगा । उंन सभी अक्षरो (अंकों ) को कुल जोड़ने पर अशुभ अंक मिलता है या शुभ, ये देखना अंकज्योतिष का प्रमुख उद्देश्य होता है ,यदि ये कुल जोड़ अशुभ अंक पर आता है तो हमारे नाम या मध्यनाम या उपनाम के अक्षरों में परिवर्तन करके उसको शुभ अंक तक लाया जा सकता है ताकि शुभ फल और प्रभाव हमारे जीवन में लाया जा सके.
Numerology कैसे हमारे जीवन पर असर डालता है
सिर्फ एक बार आपको अपने नाम मे हस्ताक्षर में परिवर्तन से जीवन की गाड़ी सही दिशा में अग्रसर होने लगती है जिस से पद, पैसा, प्रतिष्ठा और प्रेम मिलने लगता है.
इस तरह अपने व्यवसाय के नाम मे भी परिवर्तन करके व्यवसाय को लाभ में बदल सकते है.
Related posts :
Lo Shu Grid in hindi I लोशू ग्रिड क्या है (पूरी जानकारी)
लोशु ग्रिड में Missing नम्बर्स के लिये क्या करें
लोशु ग्रिड में Repeated नम्बर्स के लिये क्या करें
My name is Mukesh Sharma
Birth date 13/08/1975
Thanks for visiting my website.
For the detail analysis of your DOB (by Loshu Grid + horoscope) with the favourable name suggestion (by altering the spelling of your name) and the required remedies, please click the following link :
https://jovialtalent.co.in/contact-us
You may use the suggested name as name-plate, email-id or wherever id proof is not required.